<no title>चार कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी

चार कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी


रिपोर्ट-पंचायत दिशा न्यूज पेपर 


प्रधानसंपादक-रामकुमार राजपूत


छिदंवाडा म प्र 


04/05/2020


छिन्दवाड़ा- जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गजेंद्र सिंह नागेश द्वारा प्रशासकीय कार्यो के सुचारू संचालन के लिये सौंपे गये दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने पर आदिवासी विकास विभाग के चार कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है । इन कर्मचारियों को तीन दिवस के अंदर अपना तथ्यात्मक  जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये है । निर्धारित समयावधि स्पष्टिकरण का उत्तर प्राप्त नहीं होने पर संबंधित के विरूध्द नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।


                जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नागेश ने बताया कि आदिवासी विकास छिन्दवाड़ा की लेखापाल सुश्री आशा श्रीवास्तव और श्रीमती संगीता झाड़े, सहायक ग्रेड-2 श्री रामकृष्ण सुले तथा सहायक ग्रेड-3 श्रीमती लक्ष्मी पाठक को अन्य राज्यों में फंसे जिले के प्रवासी मजदूर की जानकारी एवं अन्य आवश्यक जानकारी संकलित करने के संबंध में दिये गये निर्देशों के पालन में लापरवाही बरतने पर यह कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है ।