छिदंवाडा जिलें  के  ग्राम पंचायत  थुनिया उदना  में समस्त ग्रामवासी के तत्वाधान में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया 

छिदंवाडा जिलें  के  ग्राम पंचायत  थुनिया उदना  में समस्त ग्रामवासी के तत्वाधान में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
 ठा.रामकुमार राजपूत
प्रधान संपादक- पंचायत दिशा समाचार
19/01/2020


छिदंवाडा-  जिलें के  ग्राम पंचायत थुनिया उदना में समस्त  ग्रामवासी   के तत्वाधान में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसका शुभारंभ सरपंच नैनचंद यदुवंशी  की गरिमामय उपस्थिती में किया गया। इस प्रतियोगिता में ग्रामीण अंचलों की टीमों  एंव बाहर जिलें एंव प्रदेश स्थर  के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है। जो अपने पारंपरिक और प्राचीन खेल को प्रदर्शन कर रहे है। आयोजन समिति में दरेश पटेल कार्यक्रम अध्यक्ष  ने बताया कि ग्रामीण अंचलों में आपसी संबंध तथा मेलजोल को बढ़ावा देने तथा प्राचीन खेल को प्रोत्साहित करने के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि ओमप्रकाश ओक्टे एंव  संरपच  नैनचंद यदुवंशी ने कहा कि खेल से शारीरिक व मानसिक रूप से व्यक्ति स्वस्थ रहता है। वहीं समिति ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विजेता तथा उपविजेता टीम को प्रोत्साहन स्वरूप नकद
 ईनाम की राशि दी गई। ग्रामीण इस प्रतियोगिता का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं।
  
पंचायत दिशा सप्ताहिक समाचार


Popular posts
केकेएफ प्रीमियर लीग शुरू पहला मैच नागपुर में जीता,सिवनी को हराया
Image
सभी यात्री वाहन तथा मालयानों की होगी चेकिंग परिवहन आयुक्त श्री मधुकुमार ने दिए निर्देश 
सिल्लेवानी रेंज लास बीट में चल रही सागौन की अंधाधुंध कटाई,जिम्मेदार वनकर्मी सुरक्षा को लेकर लापरवाह
Image
मरेगी नदी, तो मरोगे तुम नदियों में विष भर गया, तो मनुष्यों की पीढ़ियाँ लग जायेंगी इसे विषमुक्त करने में।  पृथ्वी सभी वनस्पतियों की माता और मेघ पिता हैं क्योंकि वर्षा के रूप में पानी बहाकर वे पृथ्वी में गर्भाधान करते हैं। '
Image