लॉकडाउन में पोकलैंड से खोद रहे थे जंगल, वन विभाग ने किया जब्‍त

छिंदवाड़ा, (पं. दिशा)। छिंदवाड़ा के जंगलों को माफियाओं की ऐसी नजर लगी कि लॉकडाउन के दौरान भी जंगलों में अवैध खुदाई और पेड़ो की कटाई बदस्तूर जारी है। ताजा मामला छिंदवाड़ा वृत्त के पश्चिम वनमण्डल अंतर्गत परासिया उपवनमण्डल का है। 


उपवनमण्डल की दमुआ रेंज की कांगला बीट अंतर्गत भौराखापा ग्राम में पोकलैंड मशीन से वनभूमि खोद दी गई साथ ही सागौन के पेड़ भी उड़ा दिए । जब वन विभाग ने छापा मारा तो राजनैतिक दबाब आने लगे। पश्चिम वनमण्डलाधिकारी आलोक पाठक ने बताया कि भौराखापा गाँव में पीडब्ल्यूडी की सड़क का काम होना था, लेकिन ठेकेदार द्वारा वन भूमि खोद दी गई । साथ ही कुछ पेड़ भी उखाड़ दिए।



मुखबिर की सूचना पर परासिया उपवनमण्डलाधिकारी अनादि बुधौलिया को मौके पर पहुँचाया गया मौके पर पोकलैंड मशीन से खुदाई चल रही थी। मौके सभी आरोपित भाग खड़े हुए।जिस पोकलैंड मशीन से खुदाई चल रही थी उस मशीन को जब्‍त कर रेंज ऑफिस में खड़ा किया गया है। आगे की कार्यवाही जारी है।
पंचायत दिशा न्यूज पेपर छिदंवाडा म.प्र


Popular posts
प्रदेश में लगेंगे 17 लाख से अधिक बांस के पौधे, लाभान्वित होंगे बांस उत्पादक चार हजार हेक्टेयर क्षेत्र में बांस रोपण की योजना बांस मिशन की गतिविधियों का करें विस्तार - मुख्यमंत्री श्री चौहान
Image
सिल्लेवानी रेंज लास बीट में चल रही सागौन की अंधाधुंध कटाई,जिम्मेदार वनकर्मी सुरक्षा को लेकर लापरवाह
Image
सभी यात्री वाहन तथा मालयानों की होगी चेकिंग परिवहन आयुक्त श्री मधुकुमार ने दिए निर्देश 
कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए देश भर में लागू लॉकडाउन का तीसरा चरण सोमवार से शुरू हो गया है।
Image