कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए देश भर में लागू लॉकडाउन का तीसरा चरण सोमवार से शुरू हो गया है।

कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए देश भर में लागू लॉकडाउन का तीसरा चरण सोमवार से शुरू हो गया है।


रिपोर्ट-पंचायत दिशा समाचार


प्रधानसंपादक-रामकुमार राजपूत


छिदंवाडा 06/05/2020


 छिदंवाडा-कोरोन वायरल की रोकथाम के लिये देश भर में लाँकडाउन का तीसरा चरण सोमवार से शुरू हो गया है ।इस दौरान कई चीज़ों में छूट दी गई है और जिस चीज़ की सबसे अधिक चर्चा है वो है शराब की बिक्री को मंज़ूरी.


राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में शराब की दुकानें 22 मार्च से बंद थीं. लेकिन अब कई प्रदेश की सरकारों ने शराब दी दुकानों के खुलने को मंज़ूरी दे दी है.


शराब की दुकानें तीनों ज़ोन यानी रेड, ऑरेंज और ग्रीन में खुलेंगी. हालाँकि रेड ज़ोन में शराब की दुकानें खुलने को लेकर कुछ शर्तें भी लागू हैं. सरकार ने लोगों से शराब की दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का ख़याल रखने को कहा है.


सोशल डिस्टेंसिंग के इस नियम के तहत दो व्यक्तियों के बीच कम से कम छह फ़ीट की दूरी रखने और एक समय में पाँच से अधिक व्यक्तियों की मौजूदगी नहीं होने की बात कही गई है.लेकिन सोमवार को देश के विभिन्न हिस्सों से जो वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर आ रही हैं, वो चिंतित करने वाली हैं.


 आज छिदंवाडा जिलें के बस स्टैंड शराब दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का  पालन करते हुये  लाइन लगाकर शराब दुकान खुली ही गई। छिदंवाडा में कई जगह शराब की दुकानों के बाहर  लाइनें देखी गई।