छुई अमरवाड़ा गेहूं खरीदी केंद्रों में प्रबंधकों की मनमानी, किसानों से हो रही वसूली

छुई अमरवाड़ा गेहूं खरीदी केंद्रों में प्रबंधकों की मनमानी, किसानों से हो रही वसूली


रिपोर्ट-पंचायत दिशा सप्ताहिक न्यूज़ पेपर


प्रधानसंपादक-ठा.रामकुमार राजपूत 


छिदंवाडा म.प्र 


15/05/2020


छिदंवाडा - छुई सेवा सहकारी समिति  के अंतर्गत गेहूं खरीदी केंद्र में अनियमितता एवं लापरवाही का आलम चरम पर है। किसानों को बेवजह तुलाई के पैसे के लिए परेशान किया जा रहा है। एंव किसानों से गेहूँ भी नियम  से नहीं तुलाई कर रहे है ।इस धूप में किसानों को केंद्र में साफ पानी तक पीने नहीं मिल रहा है। समिति प्रबंधक केंद्र की व्यवस्थाओं पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। इतनी बड़ी महामारी चलते जँहा पूरा देश बंद है ।बार बार अपील हो रही है कि किसानों की मास्क सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए कहा गया है लेकिन समिति प्रबंधक की लापरवाही यहां साफ देखने को मिल रही है जहां किसान नैना मास्क लगाए हैं ना सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान दिया जा रहा है ।



धोधरी  खरीदी केंद्र में भी यही हाल हैं। केंद्र में गेहूं की तौल कराने आए किसान  ने बताया कि गेहूं की तौल  का प्रति क्विंटल के हिसाब से 20रुपए लिया जा रहा है। वहीं खरीदी केंद्र प्रभारी  उमाकांत शुक्ला  मूंक दर्शक बनकर बैठा है कोई किसान बता रहे हैं कि  प्रशासन से तौलाई  का पैसा आ रहा है लेकिन समिति किसानों से पैसा ले रहे है ।   इस तरह मनमानी से किसान परेशान हैं। बेवजह उन्हें केंद्र में पैसे लिए जा रहे हैं।  किसानों ने बताया  की केंद्र में 16 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से किसानों से राशि वसूली जा रही है।


छुई खरीदी केन्द्र में लगी वाहनों की भीड़


 



छुई में बनाए गए खरीदी केंद्र में वाहनों की भीड़ जुट रही है। एक दिन में दर्जनों वाहन गेहूं लेकर पहुंच रहे हैं। लेकिन तुलाई सभी नहीं हो पा रही है। रोजान गेहूं की तुलाई नहीं हो पा रही है। जिससे किसानों को बेवजह परेशान होना पड़ रहा है। किसान अपना नंबर आने के बाद भी 6 दिनों का इंतजार करना पड़ रह है।



बारिश के कारण केंद्र में खरीदी नही होने से किसान परेशान हो रहे है । जिससे अव्यवस्था फैल रही है । केंद्र में व्यवस्थाएं नहीं होने से अब किसान हताश हो रहे हैं।