पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्य   जनसंपर्क अधिकारी  छिदंवाडा के खिलाफ मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान एवं जनसंपर्क आयुक्त को देगें ज्ञापन

पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्य   जनसंपर्क अधिकारी  छिदंवाडा के खिलाफ मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान एवं जनसंपर्क आयुक्त को देगें ज्ञापन
रिपोर्ट-पंचायत दिशा सप्ताहिक समाचार पत्र
छिदंवाडा म.प्र 13/05/2020



छिदंवाडा - छिदंवाडा जनसंपर्क विभाग में  पदस्थ अधिकारी /कर्मचारी इन दिनों कर रहे है पत्रकारों की उपेक्षा इसका कारण है यंहा  पदस्थ उप संचालक एम.एस.उईके जो कि छिंदवाड़ा जिलें में  7/8 वर्षों से  ज्यादा समय से जनसंपर्क विभाग में उईके  पदस्थ हैं। उपसंचालक एमएसके जबसे छिंदवाड़ा में पदस्थ हुए हैं पत्रकारों की आज तक उपेक्षा होते आ रही है । पत्रकारों के साथ होने वाली त्रि मासिक बैठक भी कभी-कभार साल में  एक दो बार हो जाती है । जनसंपर्क अधिकारी एम.एस.उईके जब से आए हैं पत्रकारों को शासन से आज तक कोई सुविधाएं नहीं मिली बल्कि पत्रकारों को मिलने वाली सुविधाओं के नाम पर सिर्फ छिदंवाडा जनसंपर्क विभाग  दिखावा  करता है। जनसंपर्क विभाग छिंदवाड़ा के उपसंचालक एमएसकेजी की कृपा कुछ पत्रकार भाइयों पर जरूर है। कुछ पत्रकार विशेष को सुविधाएं देने और उनके समर्थन में काम करने के आरोप इन पर लगते रहे हैं। प्रतिदिन की खबरें हो या विशेष परिस्थितियां में उपसंचालक उईके सिर्फ अपने चहेते चंद पत्रकारों को ही पहले खबरें पहुंचाते हैं।


इनके चहेते पत्रकार या तो अब किसी चैनल या अखबार में हैं या कुछ लोगों ने यह काम ही करना बंद कर दिया है। ऐसे लोगों को  उईके  जनसंपर्क विभाग से मिलने वाली सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कुख्यात हैं। लॉक डाउन और कर्फ्यू की स्थिति में भी लोकल चैनल और छोटे अखबार के पत्रकारों को इनके द्वारा पास नहीं जारी किए जाते।


आवश्यक खबरें भी पहले अपने चहेते पत्रकारों तक पहुंचाते हैं, भले ही वह कहीं ना छापे या ना दिखाई दे। जो चैनल खबरें दिखा रहे हैं और जो अखबार खबर छाप रहे हैं, एम एस उईके उपसंचालक जनसंपर्क छिदंवाडा उन सभी को सुबह की खबर दोपहर में और शाम की खबर रात में पहुंचा रहे हैं।


लॉक डाउन के दौरान इन्होंने कई लोकल चैनल, रीजनल चैनल और अखबार के पत्रकारों से बदतमीजी की है। उनसे यह भी कहा है, क्यों कवरेज कर रहे हो, क्यों खबर बना रहे हो, अपने घरों में क्यों नहीं रहते। जबकि पूर्व कलेक्टर महोदय श्रीनिवास शर्मा जी ने सभी पत्रकारों को प्रेस कार्ड बनाने के लिए पत्रकार वार्ता में कहा था। जैसे सभी पत्रकार निर्भीक होकर खबर बना सकें लेकिन एम.एस.उईके जिला जनसंपर्क अधिकारी ने आपनी  मनमानी चलते कुछ अपने चाहने वाले पत्रकार के ही प्रेस कार्ड बनाएं  और बाकि के किसी भी पत्रकार को इसकी सूचना नहीं दी गई। जब पत्रकारों को इस विषय में पता चला तो कई पत्रकारों ने जिला जनसंपर्क अधिकारी एम.एस उईके से मिलकर अपने प्रेस कार्ड बनाने के लिए कहा लेकिन एम एस उईके ने  कहां की नए कलेक्टर महोदय अब प्रेस कार्ड नहीं बना रहे हैं  तो महोदय हम लोग जानना चाहते हैं कि जब कार्ड बनाना ही नहीं था तो आधे पत्रकार साथियों के प्रेस कार्ड क्यों बनाएं  गए और बाकी के कार्ड क्यों नहीं बनाए जा रहे हैं  ?


पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन  ने  एम.एस.उईके की शिकायतों माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं जनसंपर्क आयुक्त  को अवगत कराया  जायेगा  । जबकि वर्तमान में उप संचालक जनसंपर्क विभाग छिंदवाड़ा में पदस्थ एम एस उईके का ट्रांसफर जबलपुर हो गया है लेकिन उसके बाद भी आज तक एमएसवी के रिलीफ नहीं हुए हैं इससे पहले भी इनका ट्रांसफर हो गया था लेकिन लेन-देन कर फिर यह छिंदवाड़ा में अपना ट्रांसफर रुकवा लिया था।लेकिन अब पत्रकारों का अपमान एवं उपेक्षा नहीं सही जाएगी। पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन श्री एम.एस.उईके का स्थानांतरण होने के बाद उनको तत्काल रिलीव करने के लिए ज्ञापन देंगे ।



 
कोरोना वायरस संक्रमण के वक्त हर नागरिक सभी खबरों से रूबरू होना चाहता है लेकिन एम.एस.उईके उपसंचालक जनसंपर्क छिदंवाडा की मनमानी की वजह से काम कर रहे अखबारों और न्यूज चैनलों को खबरें समय पर नहीं दी जा रही हैं। बार-बार इन विषम परिस्थितियों में काम करने वाले पत्रकारों का मनोबल तोड़ा जा रहा है।


एम.एस.उईके की उदासीनता कार्यप्रणाली एवं पत्रकारों की उपेक्षा   की शिकायत पत्रकारों के संगठन ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और जनसंपर्क आयुक्त से भी कर रहे है