केकेएफ प्रीमियर लीग शुरू पहला मैच नागपुर में जीता,सिवनी को हराया

केकेएफ प्रीमियर लीग शुरू
पहला मैच नागपुर में जीता,सिवनी को हराया
पंचायत दिशा (छिंदवाड़ा)-केकेएफ प्रीमियर लीग का गुरुवार से भव्य शुभारंभ नागपुर रोड पर इनर
ग्राउंड में हुआ। कार्यक्रम की मुख्य आयोजक कीर्ति सुधांशु ने जानकारी देते
हुए बताया कि शुभारंभ समारोह में पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय ने मुख्य अतिथि
के तौर पर शामिल होकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। गुरुवार का प्रथम मैच सिवनी
और नागपुर के मध्य खेला गया, जिसमे नागपुर विजयी रहा.मैच में मैन ऑफ द मैच
अक्षय रहे जिन्होंने 12 रन देकर एक विकेट एवं 52 रन बनाकर नागपुर की जीत में
अहम भूमिका निभाई। केकेएफ प्रीमियर लीग को सफल बनाने में नीरज (पिंटू)घोरके,
अमित लाल शर्मा, अर्चित,  सनी, आदेश और सभी साथियों द्वारा सहयोग किया जा रहा
है। आज के मैच के निर्णायक की भूमिका आशीष यादव और राजद मधु के द्वारा निभाई
गई। आज के कॉमेंटेटर शुभम मंडला और स्कोर पारो कुरेशी रहे। शुक्रवार का पहला
मैच सिवनी बाइज एवं इंदौर के मध्य 10:00 बजे खेला जाएगा। यहां उल्लेखनीय है कि
केकेएफ प्रीमियर लीग की विजेता टीम को एक लाख रुपये और उपविजेता टीम को 50 हजार रु


Popular posts
छिदंवाडा जिलें  के  ग्राम पंचायत  थुनिया उदना  में समस्त ग्रामवासी के तत्वाधान में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया 
Image
सभी यात्री वाहन तथा मालयानों की होगी चेकिंग परिवहन आयुक्त श्री मधुकुमार ने दिए निर्देश 
सिल्लेवानी रेंज लास बीट में चल रही सागौन की अंधाधुंध कटाई,जिम्मेदार वनकर्मी सुरक्षा को लेकर लापरवाह
Image
मरेगी नदी, तो मरोगे तुम नदियों में विष भर गया, तो मनुष्यों की पीढ़ियाँ लग जायेंगी इसे विषमुक्त करने में।  पृथ्वी सभी वनस्पतियों की माता और मेघ पिता हैं क्योंकि वर्षा के रूप में पानी बहाकर वे पृथ्वी में गर्भाधान करते हैं। '
Image