पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन ने किया   मांग ।।  (पत्रकारों को भी दिया जावे आर्थिक सहायता)   

।। पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन ने किया   मांग ।।  (पत्रकारों को भी दिया जावे आर्थिक सहायता)  पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन  प्रदेश अध्यक्ष रामकुमार ठाकुर ने देश के प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग की है कि देश के सभी पत्रकारों को भी आर्थिक सहायता दिया जावे । क्योंकि सभी पत्रकार अपनी जान को हथेली पर रखकर मीडिया की भूमिका बखूबी निभाते हैं । एवं जान को खतरे में डालकर पूरे परिवार को छोड़कर सच्चाई को उजागर करते हैं । आज पूरा देश लॉक डाउन में गुजर रहा है । जिसके कारण हमारे पत्रकार भाइयों को आज अपना परिवार को पालने में बहुत दिक्कत हो रही है । ऐसी स्थिति में जिस प्रकार हमारे गरीब भाइयों - बहनों को या असहाय लोगों को आर्थिक मदद पहुंचाया जा रहा है । ठीक उसी प्रकार से हमारे पत्रकार भाइयों को भी आर्थिक मदद मिलनी चाहिए । इस बात को लेकर पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य मांग करते हैं कि देश के सभी पत्रकारों को भी आर्थिक मदद दिया जावे। जिससे अपना परिवार का पालन पोषण कर सकें एवं जो पत्रकार किराए के मकान में निवास करते हैं ।उन पत्रकारों को किराए से छूट दिलाया जावे।


रामकुमार ठाकुर 


प्रदेश अध्यक्ष


पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन


मध्यप्रदेश