कलेक्टर डॉ.शर्मा ने चांद व चौरई तहसील में किया गेहूं उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण

कलेक्टर डॉ.शर्मा ने चांद व चौरई तहसील में किया गेहूं उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण


रिपोर्ट-रामकुमार राजपूत


प्रधानसंपादक-पंचायत दिशा न्यूज पेपर


छिदंवाडा -17/04/2020


छिन्दवाडा-कलेक्टर डॉ. श्रीनिवास शर्मा द्वारा रबी विपणन वर्ष 2020-21 में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए जिले में गोदाम एवं समिति स्तर पर 105 गेहूं उपार्जन केन्द्र बनाये गये हैं। गेहूं खरीदी का कार्य 15 अप्रैल से प्रारंभ हो चुका है और आगामी 31 मई तक गेहूं का उपार्जन किया जायेगा । जिले में अभी तक जितने किसानों को गेहूं उपार्जन के लिये एस.एम.एस. मैसेज भेजे गये है, उनमें से 237 किसान खरीदी केन्द्रों पर लगभग 3 हजार 360 क्विंटल गेहूं लाकर विक्रय कर चुके हैं । कलेक्टर डॉ.शर्मा ने आज जिले के विकासखंड चौरई के नगर चांद एवं ग्राम पांजरा में एक-एक खरीदी केन्द्र व बरेलीपार के दो खरीदी केन्द्र हिमांशु वेयर हाउस व ठाकुर वेयर हाउस, चौरई के दो खरीदी केन्द्र दुबे वेयर हाउस व अग्रवाल वेयर हाउस तथा ग्राम समसवाडा, गोपालपुर और रामगढ़ की सेवा सहकारी समितियों द्वारा संचालित गेहूं उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण कर गेहूं खरीदी की व्यवस्थाओं को देखा ।  


      कलेक्टर डॉ.शर्मा ने बताया कि किसानों का गेहूं उपार्जन के लिए प्रदेश स्तर से किसानों को एस.एम. एस. भेजे जा रहे हैं, ताकि खरीदी केंद्रों पर सीमित संख्या में पंजीकृत किसान ही पहुंचे । उन्होंने कहा कि किसान अपने मोबाइल में प्राप्त होने वाले एस.एम.एस. का अवलोकन कर निर्धारित दिनांक और समय पर अपने खरीदी केंद्र पर पहुंचे तथा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सैनिटाइजर, मास्क आदि का उपयोग कर शांतिपूर्ण तरीके से अपनी उपज का विक्रय करें। किसानों को मैसेज पहुंचने के दो दिन पहले समिति प्रबंधकों को मैसेज मिल जायेगा और समिति प्रबंधक ग्राम कोटवार, सचिव व रोजगार सहायक के माध्यम से संबंधित किसानों को गेहूं विक्रय के लिये सूचित करेंगे । किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसलिये यह व्यवस्था की गई है । उन्होंने कहा कि गेहूं साफ-सुथरा हो, टूटा हुआ नहीं हो, मिट्टी मिला हुआ न हो तथा गेहूं में नमी न हो । उन्होंने कहा कि चमकविहीन गेहूं भी क्रय किया जा सकता है । राज्य शासन द्वारा दिये गये दिशा निर्देशानुसार गेहूं उपार्जन का कार्य किया जायेगा।                               


      कलेक्टर डॉ.शर्मा द्वारा इन उपार्जन केन्द्रों पर गेहूं खरीदी के पर्यवेक्षण और नियंत्रण के लिये सेक्टर अधिकारियों की भी नियुक्ति की गई है । उन्होंने सभी सेक्टर अधिकारियों को उन्हें सौंपे गये उपार्जन केंद्रों का नियमित भ्रमण कर खरीदी की व्यवस्था का निरीक्षण करने के निर्देश दिये हैं। इसके साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव को दृष्टिगत रखते हुये सोशल डिस्टेसिंग के साथ छाया, पेयजल एवं आवश्यक सुरक्षा उपायों की व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये । समिति प्रबंधकों से गेहूं खरीदी के बारे में चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि कृषकों को गेहूं विक्रय के लिये मैसेज मिल जाते है तथा वे स्वयं भी उन्हें गेहूं खरीदी केन्द्र पर गेहूं लाने के लिये संपर्क करते है । कलेक्टर डॉ.शर्मा ने कहा कि यदि कृषक नियत दिनांक व तिथि पर नहीं आते है और बाद में आते है तो समयानुसार उनके गेहूं की खरीदी की जाये और उन्हें वापस नहीं किया जाये । इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री विवेक अग्रवाल, एस.डी.एम. सुश्री मेघा शर्मा, एस.डी.ओ.पी. श्री खुमानसिंह ध्रुव और चांद तथा चौरई के तहसीलदार व नायब तहसीलदार उपस्थित थे ।