गांगीवाड़ा के झोलाछाप चिकित्सक की क्लीनिक हुई सील

गांगीवाड़ा के झोलाछाप चिकित्सक की क्लीनिक हुई सील


रिपोर्ट-रामकुमार राजपूत 


प्रधानसंपादक-पंचायत दिशा न्यूज पेपर


छिदंवाडा-22/04/2020


छिन्दवाड़ा-मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.प्रदीप मोजेस के निर्देशानुसार अनाधिकृत रूप से मेडिकल प्रेक्टिस कर रहे झोलाछाप चिकित्सक के विरूध्द खंड चिकित्सा अधिकारी पिंडरईकला डॉ.सुदीश नागवंशी एवं राजस्व की संयुक्त टीम द्वारा गांगीवाड़ा के डॉ.विश्वास की क्लीनिक पर छापामार कार्यवाही की गई । झोलाछाप चिकित्सक द्वारा मरीजों का उपचार करते पाया गया एवं संबंधित चिकित्सक के पास कोई भी वैधानिक मेडिकल डिग्री/डिप्लोमा नहीं पाया गया । नायब तहसीलदार की उपस्थिति में डॉ.विश्वास की क्लीनिक को सील कर दिया गया एवं दवाईयां जप्त कर ली गई है ।