छिदंवाडा जिले में आज तक 3 लाख 36 हजार 695 क्विंटल गेहूं का किया गया उपार्जन
रिपोर्ट-ठा.रामकुमार राजपूत
प्रधानसंपादक-पंचायत दिशा न्यूज पेपर
छिदंवाडा-27.04.2020
छिन्दवाडा-जिला आपूर्ति अधिकारी ने जानकारी दी है कि 15 अप्रैल से गेहूं उपार्जन का कार्य जिले के 105 गेहूं के उपार्जन केन्द्रों में किया जा रहा है । गेहूं उपार्जन का कार्य 31 मई तक चलेगा । जिले में 39 हजार 702 पंजीकृत किसानों में से आज तक 8 हजार 145 किसानों ने अपना गेहूं जिले के उपार्जन केन्द्रों में विक्रय किये है। अभी तक 3 लाख 36 हजार 695 क्विंटल गेहूं का उपार्जन किया जा चुका है ।