कोरोना के कहर से स्कूल में अवकाश
प्रदेश शासन जारी किया आदेश,
महामारी से बचाव के उपाय
रिपोर्ट-ठा.रामकुमार राजपूत
प्रधान संपादक-पंचायत दिशा सप्ताहिक समाचार पत्र
14/03/2020
छिदंवाडा- कोरोन वायरस आज सबसे बढी़ समस्या बन रहा है इस वायरस का कहर पूरे देश में ऐसा छाया है कि इस वायरस से जिले में भी सतर्कता बरती जा रही है इसी के चलते शिक्षा विभाग ने स्कूलों में अस्थाई रूप से अवकाश घोषित कर दिया गया है और सतर्कता बरतने के लिए हिदायतें भी दी जा रही हैं शहर में जगह-जगह बीमारियों से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है और कई संगठन भी जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक एवं अन्य प्रकार के प्रयासों से प्रचार कर रहे हैं। बता दें कि इस बीमारी का इलाज नहीं हो पाया है लेकिन दावा किया जा रहा है कि जल्द ही इस बीमारी से बचाव संभव हो जाएगा ।वैसे तो इस बीमारी को फैलने का मुख्य कारण लोगों से एक दूसरे में फैलता है।इस बीमारी का संक्रमण से बचाव के लिए जागरुकता दी जा रही है। इस बीमारी से बचाव के लिऐ सभी ने अपनी पूरी जागरूकता दिखाइए शहर के विभिन्न संगठनों द्वारा इस अभियान को गांव-गांव जाकर भी चलाया जा रहा है क्योंकि बताया जा रहा है अक्सर शहर वासियों को हर कार्य को लेकर जागरूकता रहती है पर दूर-दराज में रहने वाले लोगों से जागरूकता कम रहती है ।क्योंकि दूर-दराज में रहने वाले लोगों को जागरूकता नहीं मिल पाती इसी कारण अब इन पर भी विशेष सर्तकता रखी जाना चाहिए।
शहर में भी मास्क तथा सेनेटाइजर के बढे़ दाम
बाजारों मैं कोरोनावायरस के चलते मास्क पहनने का रेट बढ़ गया है परंतु व्यापारियों द्वारा इन मास्क की बिक्री पर अधिक मूल्य लगाकर बेचा आ जा रहा है, और वहीं दूसरी ओर हैंड सेनेटाईजर पर भी मूल्य से अधिक की बिक्री की जा रही है व्यापारियों द्वारा इस परिस्थितियों का पूरा लाभ लिया जा रहा है और लोगों को भ्रमित किया जा रहा है।
स्कूलों की अंतरिक्ष परीक्षाएं हुई स्थगित
माध्यमिक मंडल की परीक्षाओं के अतिरिक्त शासकीय एवं अशासकीय शालाओं में चल रही आंतरिक परीक्षाओं को लोक शिक्षा शिक्षण संचालनालय के आदेश के पश्चात स्थगित किया जा रहा है और इसकी मुख्य वजह कोरोना वायरस बताई जा रही है। आगामी आदेश तक स्कूल में अवकाश किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।