कमलनाथ के ग्रह क्षेत्र सौसर में जलाया सिंधिया का पुतला पुतला दहन पर कार्यकर्ताओ में साफ दिखा सिंधिया के प्रति आक्रोश

 


कमलनाथ के ग्रह क्षेत्र सौसर में जलाया सिंधिया का पुतला


पुतला दहन पर कार्यकर्ताओ में साफ दिखा सिंधिया के प्रति आक्रोश


रिपोर्ट-रामकुमार राजपूत


प्रधान संपादक


पंचायत दिशा साप्ताहिक समाचार 


14/03/2020


 


सिंधिया के खिलाफ लगाए नारे


पुतले के साथ के साथ कि मारा मारी


छिदंवाडा - प्रदेश एंव पृरे देश की राजनीति को गर्म करने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में शामिल होने का कांग्रेसी पूरे देश मे विरोध प्रदर्शन व पुतला दहन कर रहे है। उसी तारतम्य में मुख्यमंत्री कमलनाथ के ग्रह क्षेत्र सौसर  विकासखंड में भी ब्लॉक कॉंग्रेस कमेटी सौसर ने  सिंधिया का पुतला दहन किया,पुतले दहन के पहले ही कुछ कायकर्ता पुतले के साथ मारपीट करने लगे, जिससे साफ जाहिर हो रहा है कि सिंधिया के प्रति कांग्रेस के लोगों में कितना आक्रोश है,
   वही कायकर्ता वो ने सिंधिया मुर्दाबाद के नारे व कमलनाथ जिंदाबाद के नारे लगये


पंचायत दिशा 


छिदंवाडा


Popular posts
प्रदेश में लगेंगे 17 लाख से अधिक बांस के पौधे, लाभान्वित होंगे बांस उत्पादक चार हजार हेक्टेयर क्षेत्र में बांस रोपण की योजना बांस मिशन की गतिविधियों का करें विस्तार - मुख्यमंत्री श्री चौहान
Image
लॉकडाउन में पोकलैंड से खोद रहे थे जंगल, वन विभाग ने किया जब्‍त
Image
सिल्लेवानी रेंज लास बीट में चल रही सागौन की अंधाधुंध कटाई,जिम्मेदार वनकर्मी सुरक्षा को लेकर लापरवाह
Image
सभी यात्री वाहन तथा मालयानों की होगी चेकिंग परिवहन आयुक्त श्री मधुकुमार ने दिए निर्देश 
कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए देश भर में लागू लॉकडाउन का तीसरा चरण सोमवार से शुरू हो गया है।
Image