कक्षा पांचवीं और आठवीं की वार्षिक परीक्षा की समय सारणी निर्धारित
रिपोर्ट-पंचायत दिशा समाचार
छिदंवाडा म प्र
1/03/2020
छिंदवाड़ा।-राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा जारी शैक्षणिक सत्र में कक्षा पांचवीं और आठवीं की वार्षिक परीक्षा की समय सारणी निर्धारित की गई है। इस समय सारणी के अनुसार दोनों परीक्षायें 4 से 27 मार्च तक आयोजित की जायेंगी जिसमें कक्षा पांचवीं की परीक्षायें निर्धारित तिथि पर दोपहर 1:30 से शाम 4 बजे तक और कक्षा आठवीं की परीक्षायें निर्धारित तिथि पर दोपहर 1:30 से शाम 4:30 बजे तक आयोजित होंगी। कलेक्टर डॉ. श्रीनिवास शर्मा के मार्गनिर्देशन में जिले में कक्षा पांचवीं और आठवीं की वार्षिक परीक्षा के सफल संचालन के लिये सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान और जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र को आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं। जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र श्री जी.एल.साहू ने बताया कि कक्षा पांचवीं की निर्धारित समय सारणी के अनुसार आगामी 4 मार्च को प्रथम भाषा विशिष्ट हिन्दी/अंग्रेजी/उर्दू/मराठी आदि, 5 मार्च को अंग्रेजी/उर्दू/मराठी आदि माध्यम के परीक्षार्थियों के लिये सामान्य हिन्दी, 9 मार्च को व्दितीय भाषा सामान्य अंग्रेजी/अन्य, 17 मार्च को गणित और दृष्टि बाधितों के लिये संगीत, 18 मार्च को अतिरिक्त विषय सामान्य उर्दू/मराठी आदि और 20 मार्च को पर्यावरण अध्ययन की लिखित परीक्षायें तथा 24 मार्च को गणित, संगीत और पर्यावरण अध्ययन एवं 26 मार्च को प्रथम भाषा, सामान्य हिन्दी और व्दितीय भाषा की मौखिक परीक्षायें आयोजित की गई है ।
इसी प्रकार कक्षा आठवीं की निर्धारित समय सारणी के अनुसार आगामी 4 मार्च को सहायक वाचन सहित प्रथम भाषा विशिष्ट हिन्दी/अंग्रेजी/उर्दू/मराठी आदि, 5 मार्च को अंग्रेजी/उर्दू/मराठी आदि माध्यम के परीक्षार्थियों के लिये सामान्य हिन्दी, 9 मार्च को विज्ञान, 17 मार्च को गणित और दृष्टि बाधितों के लिये संगीत, 18 मार्च को तृतीय भाषा सामान्य संस्कृत/उर्दू/पंजाबी/मलयालम आदि भाषायें और मूक बधिरों के लिये चित्रकला, 20 मार्च को सामाजिक विज्ञान और 24 मार्च को व्दितीय भाषा सामान्य अंग्रेजी/अन्य की लिखित परीक्षायें तथा 26 मार्च को गणित/संगीत, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान एवं 27 मार्च को प्रथम भाषा, सामान्य हिन्दी, व्दितीय भाषा और तृतीय भाषा की मौखिक परीक्षायें आयोजित की गई है।