जिले में वन संपदा की खुली लूट बटकाखापा के वनक्षेत्रों की नदीयों से हो रही अवैध रेत उत्खनन

जिले में वन संपदा की खुली लूट बटकाखापा के वनक्षेत्रों की नदीयों से हो रही अवैध रेत उत्खनन


जिला खनिज अधिकारी का कहना है कि मेरे पास पूरा जिला है में कहा- कहा जा सकता हुँ  जिलें अवैध तस्करी हो रही है तो होने दो हर जिलें में होती है?।



रिपोर्ट-ठा.रामकुमार राजपूत 
प्रधान संपादक -पंचायत दिशा समाचार 
छिदंवाडा 14/03/2020



 छिंदवाड़ा - जिलें में इन दिनों माफियाओं के हौसले बुलंद हैं कि उनको जहां मर्जी होती है वहां से रेत का अवैध उत्खनन करने लगते हैं ऐसा ही एक मामला छिंदवाड़ा जिले के हर्रई विकासखंड क पूर्व वनमडंल एंव पश्चिम वन रेज बटकाखापा के धनकुदरा ,चटनी ,और निर्भयपुर, में देखने को मिला जहां वन विभाग और खनिज माफिया की सांठगांठ से करोड़ों की रेत वन क्षेत्र से निकल ली गई और वनविभाग मूकदर्शक वन कर देखता रहा । खनिज माफिया इन दिनों वन विभाग के अधिकारी की देख रेख में खनिज संपदा को लूट रहे हैं । इससे ऐसा लगता है कि वन विभाग इन दिनों कुंभकरण की नींद में सोया हुआ है सोचने वाली बात यह है कि पूर्व वन मंडल एंव पश्चिम वन क्षेत्र के बटकाखापा रेंज की चौकी अंखाबाड़ी और भैंसाखोह  के होते हुए खनिज माफिया बिना रोक तो के वन परिक्षेत्र की नदियों से रेत का अवैध उत्खनन कर रहे हैं ।इसकी कई शिकायत होने पर भी अधिकारी कुछ नहीं कर रहें है । इस काम में छिदंवाडा शहर एंव बटकाखापा के कुछ छोटे भैया नेता एंव नरसिंहपुर  के बड़े बड़े व्यवसाई एवं ठेकेदार की मिलीभगत से यह सब काम चल रहा है इसमें छिंदवाड़ा जिले के अलावा नरसिंहपुर के खनिज माफिया सक्रिय है। लेकिन लगता है कि जिलें के  खनिज विभाग के अधिकारी इस समय  मूक दर्शक बनकर देख रहे हैं ऐसा लगता है यह सब काम इन सबकी सहमति से ही चल रहा है ।और इस समय वन क्षेत्र  में ठेकेदार द्वारा अवैध तरीके से रेत का उत्खनन कराया जा रहा है ।यह काम वर्षों से चल रहा है ।ग्रमीणों का कहना है कि ठेकेदार द्वारा गुंडों से  हम सब ग्रामीणों को  डरा कर रेत का अबैध काम कर रहे । धमकाकर एवं मजदूरों को डरा कर यह काम कर रहे हैं लेकिन इसके बाद भी वन विभाग राजस्व एवं पुलिस विभाग कुछ नहीं  कर रहें है ।जबकि ग्रामीणों द्वारा इसकी कई बार शिकायत की जा चुकी है लेकिन सोचने वाली बात यह है कि महीनों से तस्करों के द्वारा नदियों से रेत निकाल रहे हैं और अधिकारी कर्मचारी तो पता ही नहीं चल रहा है यह सोचने का विषय है या यह कहो कि सब वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी की सांठगांठ से यह काम चल रहा है। यह हो सकता है कि वनविभाग की चौकी में वन कर्मचारी रहते ही नहीं होगे और रेजंर भी कभी इस क्षेत्र में आते नहीं होगें । इसलिए  रेत माफिया प्रति दिन ट्रैक्टर ट्राली से  रेत का अबैध खनन कर रहे है और वन विभाग के अधिकारियों को पता ही नहीं चल रहा है ।  गांव गांव रेत के अवैध भंडारण हो रहा है ये सब वन विभाग के रेंजर की मिलीभगत से हो रहा है लेकिन ऐसे अधिकारी कर्मचारी पर कब कार्रवाई होगी  ये सोचने का विषय है ।कब तक वन संपदा को लूटने देगों । वन विभाग के वनपरिक्षेत्र अधिकारी बटकाखापा पश्चिम एंव पूर्व  रेंजर की देखरेख में यह सब खेल चल रहा है मोटी रकम  लेकर यह पूरा खेल खेल रहे हैं जिससे क्षेत्र  के अधिकारी कुंभकरण की नींद में सोया जाते है ।लेकिन यह सोचने का विषय है कि मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में रेत माफिया दिनदहाड़े और अपने काम को अंजाम दे रहे है और खनिज विभाग कुछ नहीं कर रहा  है न ही वनविभाग इसी कारण क्षेत्र के रेत माफियों के हौसले बुलंद  है । जिले की नदियों नालों को इस समय  रेत माफिया लूट रहे है। और वन विभाग और खनिज विभाग और जिला प्रशासन मूकदर्शक बनकर देख रहा है अब देखना है कि मध्य प्रदेश की और छिंदवाड़ा जिले की नदियों को कौन बचाता है या फिर यह खेलते रहेगा ।
पंचायत दिशा समाचार 
छिदंवाडा
14/03/2020