छिंदवाड़ा जिले में ओलावृष्टि से फसलें चौपट
जिले के कई गांव में हुई ओलावृष्टि से किसानों की फसलें बर्बाद
रिपोर्ट-रामकुमार राजपूत
प्रधान संपादक-पंचायत दिशा
14/03/2020
छिंदवाड़ा -जिले में हुई ओलावृष्टि से किसानों के लिए मुसीबत बन के आई । तहसील क्षेत्र में शुक्रवार शाम को बारिश के साथ आंवले के बराबर ओले गिरे डेढ़ दर्जन से अधिक गांव में गेहूं और चने की फसल खेतों में बिछ गई तो वही ओले की मार से छतों में लगी सीमेंट शीट हुआ कवेलू चकनाचूर हो गए। जिलें में हुई ओलावृष्टि किसानों के लिऐ मुसीबत बनकर आई जिलें के कई गावों में किसानों की फसलों पूरी तरह नष्ट हो गई ।जबकि मार्च माह से किसान खरीफ फसलों की कटाई में जुड़ जाते हैं इस वर्ष खरीफ सीजन मैं औसत से अधिक बारिश होने के चलते किसानों को फसलों की सिंचाई की समस्या का सामना नहीं करना पड़ा ऐसे में इस वर्ष किसानों में रबी फसलों का बंपर उत्पादन होने की खुशी थी किंतु पिछले एक पखवाड़े से मौसम की बेईमानी ने किसानों को चिंता ग्रसित कर दिया है करीब 20 दिन पूर्व आए आंधी तूफान और आसमां से बरसे ओलों ने सैकड़ों किसानों की फसलें प्रभावित की । जिले के चांद बिछुआ समाचार पांढुर्णा मुखेड़ चौरई उमरेड और सुना दो ब्लॉक के दर्जनों ग्रामों में ओलावृष्टि से गेहूं चना दल अंत सहित नींबू वर्गीय फसलों की क्षति पहुंचाई तो वही होली पर्व के पश्चात किसान जहां फसलों की कटाई में जुटा है इसी बीच मौसम की मार का सिलसिला एक बार फिर शुरू हो गए हैं शुक्रवार को नगर सहित जिले के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हुई तो वही चौरई तहसील क्षेत्र के कुछ ग्रामों मैं ओलावृष्टि भी हुई बताया जाता है कि यहां आमला के बराबर के ओले गिरे हैं जिसके चलते किसान सहित ग्रामीणों को खासी क्षति का सामना करना पड़ा।