बिछुआ ब्लाक में ग्राम पंचायत के आडिट के नाम पर हो रही अवैध वसूली?
ग्राम पंचायत आडिट में सही रिपोर्ट देने के नाम पर खुलेआम लूट?
रिपोर्ट-ठा.रामकुमार राजपूत
प्रधान संपादक-पंचायत दिशा समाचार
04/03-2020
छिदंवाडा: बिछुआ ब्लॉक में इन दिनों ग्राम पंचायतों में आडिट के नाम पर अवैध वसूली के शिकार हो रहे है ग्राम पंचायत के सचिव आडिट के नाम पर सही रिपोर्ट देने के नाम खुलेआम अवैध वसूली इन दिनों बिछुआ ब्लॉक में चल रही है ।सूत्रों के अनुसार इन दिनों बिछुआ ब्लॉक में स्थानीय व्यक्ति के साथ मिलकर आडिटर महोदय एक पंचायत की आडिट के बदले 10-15 हजार की मांग कर रहे है । आडिटर महोदय पंचायत सचिवों पर दबाव बनाकर आपने हिसाब से वसूली कर रहे है ।विरोध करने पर ग्राम पंचायत की रिपोर्ट सही नहीं देने की बात कहते है । सूत्रों के अनुसार बिछुआ ब्लॉक के सचिव डर के कारण आडिटर की शिकायत नहीं कर रहे है लेकिन दबी जुबान पर इसका विरोध कर रहे हैं । लेकिन इन को खिलाफ बोलने वाला कोई नहीं है ।जिसके कारण आडिटर खुलकर अवैध वसूली कर रहे है ।
बिछुआ ब्लॉक की ग्राम पंचायतों का वर्ष 2019-20 का आडिट कार्य होना है। मार्च से आडिट का कार्य शुरू हो गया है जो 31 मार्च 2020 तक सभी पंचायतों का आडिट कार्य पूर्ण होना है। आडीटर ने सभी ग्राम पंचायतों की कैशबुक,पासबुक, वाउचर सहित अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेजों की जांच करना है । अब देखना है कि ऐसे आडिटर जो खुलेआम अवैध वसूली कर रहे है।वो क्या सही आडिट कर पायेंगे? ।
पंचायत दिशा समाचार
छिदंवाडा म.प्र
04/03/2020