अवैध रेत तस्करों पर दमुआ पुलिस की बड़ी कार्यवाही
दमुआ पुलिस ने रेत माफियाओं पर किया कार्रवाई
रिपोर्ट-पंचायत दिशा समाचार
छिदंवाडा म .प्र
01/03/2020
छिदंवाडा-अवैध रेत तस्करों पर दमुआ पुलिस ने किया बडी कार्यवाही ।अवैध रेत उत्खनन करते पकड़ाए दो ट्रैक्टर । पुलिस अधीक्षक श्री विवेक अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शशांक गर्ग के निर्देशन में जिले में चल रहे अवैध रेत उत्खनन पर रोक लगाने के लिए निर्देश दिए गए है ।जिसके बाद थाना प्रभारी सुमेर सिंह जगेत के निर्देशन में थाना दमुआ से एक टीम का गठन किया गया टीम द्वारा राम नगरी लोहा पुल के पास नदी में जाकर दबिश दी गई ।जिसके बाद वहां अवैध रेत की तस्करी कर रहे ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 28 ए ए 5479 का चालक संजू पिता अनक लाल उम्र 27 साल निवासी तोरण बाड़ी थाना नवे गांव(2) बिना नंबर का न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर चालक विजय पिता सिमरन पर तिथि 27 साल निवासी सिमर कोई को पकड़ कर थाना लाकर सुरक्षित खड़ा किया वह दोनों ट्रैक्टर पर खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई कार्रवाई उक्त कार्रवाई में उपनिरीक्षक सुंदरलाल पवार आरक्षक राहुल रवि की मुख्य भूमिका रही