स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की समीक्षा बैठक संपन्न आगामी 15 फरवरी तक शत-प्रतिशत लक्ष्यपूर्ति के निर्देश

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की समीक्षा बैठक संपन्न


आगामी 15 फरवरी तक शत-प्रतिशत लक्ष्यपूर्ति के निर्देश


रामकुमार ठाकुर 


प्रधान संपादक-पंचायत दिशा समाचार


छिदंवाडा म प्र 


03/02/2020


छिन्दवाडा कलेक्टर डॉ.श्रीनिवास शर्मा की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत व्यक्तिगत शौचालय निर्माण की समीक्षा के लिये बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अतिरिक्त कलेक्टर श्री राजेश शाही, संयुक्त कलेक्टर श्री दीपक वैद्य, एस.डी.एम.छिन्दवाड़ा श्री अतुल सिंह सहित जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एस.के.गुप्ता, स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक, सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, सहायक यंत्री एंव स्वच्छ भारत मिशन के विकासखंड समन्वयक उपस्थित थे।


      कलेक्टर डॉ.शर्मा द्वारा बैठक में मुख्य रूप से बेसलाईन सर्वे मे छूट गये घरों मे शौचालय निर्माण की प्रगति की विकासखंडवार समीक्षा की गई। उन्होंने न्यून प्रगति वाली जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों पर असंतोष व्यक्त करते हुये आगामी 15 फरवरी तक शत-प्रतिशत लक्ष्यपूर्ति करने के निर्देश मुख्य कार्यपालन अधिकारियों जनपद पंचायतों को दिये। इसके साथ ही शौचालयों का भौतिक रूप से निर्माण कार्य पूर्ण कर उसके फोटोग्राफ स्वच्छ पोर्टल और भारत सरकार के पोर्टल पर फोटो अनिवार्य रूप से अपलोड करने हेतु निर्देशित किया। बैठक में प्रत्येक जनपद पंचायत मे 10 ग्राम पंचायतो को सिंगल यूज प्लास्टिक मूक्त ग्राम पंचायत बनाने की कार्यवाही 15 फरवरी तक पूर्ण कर प्रतिवेदन भेजने के निर्देश भी दिये गये