श्रीजी कार एसेसरीज की बंद दुकान में लगी भीषण आग
ब्यूरो , पंचायत समाचार सप्ताहिक छिदंवाडा
म प्र
14/02/2020
छिदंवाडा- राजू गांधी प्राइवेट बस स्टैंड के सामने श्रीजी कार एसेसरीज की एक बंद दुकान में गुरुवार रात्रि में शॉर्ट सर्किट की वजह से भीषण आग लग गई। आग से दुकान में रखा करीब लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। फायर ब्रिगेड की जिलें भर की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
श्रीजी कार एसेसरीज मैं गुरुवार की रात 3:00 बजे के आसपास शॉर्ट सर्किट से आग लग गई इसकी सूचना रात में गश्त कर रही पुलिस की गाड़ी ने दुकान में धुआं निकलते देखा तब सूचना देने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची । सूचना मिलने पर वह जब तक दुकान पर पहुंचे तो आग भीषण रूप से लगी हुई थी। इसके बाद उन्होंने फायर ब्रिगेड और को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की दर्जनों गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
पुलिस के मुताबिक पीड़ित ने बताया कि आग लगने से उनकी दुकान में रखा करीब लाखों रुपये का माल जल गया। इस संबंध में एफएसओ का कहना है कि शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट लग रहा है। हालांकि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।