सौसर में रेत के अवैध खनन, परिवहन और भंडारण पर नहीं लग पा रही रोक

रेत के अवैध खनन, परिवहन और भंडारण पर नहीं लग पा रही रोक
रिपोर्ट-ठा.रामकुमार राजपूत 
प्रधान संपादक-पंचायत दिशा समाचार छिदंवाडा 
म.प्र 19/02/2020



साईखेडा (सौसर) के रायसोनी काँलेज के पिछे चल रही अवैध डमपीग खनिज अधिकारी के साठगांठ से चल रहा खेल  बेखौफ हुए रेत माफिया


छिदंवाडा-सौसर  तहसील अंतर्गत विभिन्न ग्रामों के नदियों के किनारों से अवैध रूप से रेत उत्खनन करवाए जाने का कार्य बदस्तूर जारी है। जिन्हें रोकने में प्रशासनिक स्तर के आला अधिकारी इन माफिया के आगे बेबस नजर आ रहे हैं। ऐसा ही नजारा वर्तमान समय में आसानी से क्षेत्र के साईखेडा रायसोनी कालेज के पिछे देखा जा सकता है ।अवैध रूप से रेत उत्खनन का नजरा सौसर क्षेत्र में  दिखलाई देता है। वहीं इन रेत माफिया के हौसले इतने बुलंद है कि नदियों से रेत का अवैध उत्खनन तो कर रहे हैं। वहीं समीप ही जंगलों में नदियों से निकाली गई रेत का बड़े पैमाने पर भंडारण करते हुए लोगों के मांग के अनुरूप महंगे दामों मे बेचने का कार्य भी किया जा रहा है। 
सौसर  तहसील में विभिन्न घाटों से रोजाना बड़े पैमाने पर रेत का अवैध रुप से खनन किया जा रहा है। इतना ही नहीं उसका भंडारण भी किया जा रहा है। वहीं भंडारित रेत को महंगे दाम पर भी बेच रहे है। इस तरह बड़े पैमाने पर रेत का खनन किए जाने से संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा अब तक किसी प्रकार से कोई कार्रवाई नहीं किया जाना अधिकारियों से मिलीभगत होना दर्शाता है। जिसके चलते अधिकारियों द्वारा मौन साध लिया गया है। 
नहीं ली अनुमति
रेत माफिया द्वारा खनन और भंडारण के लिए विभाग से किसी भी तरह की कोई अनुमति नहीं ली गई। बावजूद इसके माफिया खुलेआम नियमों को दरकिनार कर न केवल खनन का कार्य कर रहे है। बल्कि उसका भंडारण भी कर रहे हैं। जिससे शासन को लाखों रुपए की आर्थिक क्षति हो रही है। बावजूद इसके विभागीय अधिकारी इसे गंभीरता से नहीं ले रहे है।
 पंचायत दिशा साप्ताहिक समाचार 
छिदंवाडा म प्र 
19/02/2020