रेडिमेड गारमेंट ट्रेड में नि:शुल्क उद्यमिता सह कौशल प्रशिक्षण अब 10 फरवरी से
इच्छुक एवं पात्र युवक-युवती 8 फरवरी तक कर सकते हैं आवेदन जमा
ठा.रामकुमार राजपूत
प्रधान संपादक-पंचायत दिशा समाचार
छिदंवाडा म प्र
06/02/2028
छिन्दवाडा-मध्यप्रदेश के उद्यमिता विकास केंद्र (सेडमेप) एवं सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम मंत्रालय के संयुक्त तत्वाधान में छिन्दवाड़ा जिले के युवक-युवतियों के लिये 6 सप्ताह का नि:शुल्क रेडिमेड गारमेंट्स ट्रेड में उद्यमिता सह कौशल उन्नयन प्रशिक्षण कार्यक्रम 7 फरवरी के स्थान पर अब 10 फरवरी से आयोजित किया जा रहा है। इच्छुक एवं योग्य युवक-युवती 8 फरवरी तक अपने आवेदन जिला समन्वयक सेडमैप अथवा जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र में जमा कर सकते हैं। सेडमैप छिन्दवाड़ा के जिला समन्वयक श्री उमेश तिवारी ने बताया कि 8वीं कक्षा पास और 18 से 40 वर्ष की आयु के युवक-युवती इस नि:शुल्क प्रशिक्षण का लाभ उठा सकते हैं। प्रशिक्षण के लिये ट्रेड में 30 स्थान निश्चित है। इस संबंध में अधिक जानकारी सेडमैप के जिला समन्वयक के मोबाईल नंबर-9302517021 पर या जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र से कार्यालयीन समय पर प्राप्त की जा सकती है।