राशि आने के बाद भी छिदंवाडा जिलें में संचालित स्कूलो ने नही खरीदी खेल सामग्री
प्रैक्टिस नही कर पा रहे विधार्थी
रामकुमार ठाकुर
प्रधान संपादक-पंचायत दिशा समाचार
छिदंवाडा म प्र
01/02/2020
छिंदवाड़ा:-जिले मुख्यालय के अलावा समस्त विकासखंड की सभी शासकीय प्राथमिक, माध्यमिक, हाई और हायर सेकंडरी स्कूलो के खाते में करीब एक माह पहले खेल सामगि खरीदने के लिए राशि आ चुकी है.इसके बावजूद भी स्कूल प्रबंधन द्वारा सामग्री नही खरीदी जा रही है.इस कारण खिलाड़ी प्रैक्टिस करने से वंचित हो रहे है.
शासन ने सर्व शिक्षा अभियान के तहत प्राथमिक में 5 हजार रूपये,माध्यमिक में 10 हजार रूपये,हाईस्कूल में 15 हजार रूपये और हायर सेकंडरी स्कूल में खेल सामग्री खरीदने 25 हजार रूपये की राशि शासन ने उपलब्ध कराई है.हलांकि कुछ शालाओं में सामग्री खरीदने की सूचना है.इन शालाओ की संख्या क्या है यह विभाग के अधिकारी भी नही बता पा रहे है.इस स्थिति में पता चलता है कि विधार्थियों को खेल सामग्री देने शालाओं के जवाबदार शिक्षक और अधिकारी रूचि नही ले रहे है.शालाओ में 26 जनवरी से पहले होने वाले खेलो में विधार्थियों को सामग्री नही मिल पाएगी.वह अपनी खेल प्रतिभा कैंसे दिखा पाएंगें.जिन शालाओ मे सामग्री खरीदी गई है उन्हें विधार्थियों को उपलब्ध कराना चाहिए ताकि खिलाड़ियों का कौशल निखर सके.
सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार इस लेटलतीफी खरीदी के पीछे शिक्षा विभाग के अधिकारी की मंशा कमीशन का है जिसके चलते स्कूलो में अब तक खेल सामग्री नही खरीदी गई. वही स्कूलों में खेल सामग्री न खरीदे जाने पर एक शिक्षक से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि अधिकारी ही सभी सामग्री दे रहे है हमे सिर्फ चैक देना है.फिलहाल शिक्षक ने अपना नाम न उल्लेख न किए जाने की बात कही गई. इस तरह सरकारी स्कूलों में खेल सामग्री की लेटलतीफी के खेल से तो यह साफ दिखाई दे रहा इसके पीछे कोई ना कोई रहस्य छुपा है जो अब खेल सामग्री नही खरीदी गई.
यह समाग्री खरीदना है
शिक्षा विभाग ने खेल सामग्री खरीदने के जो आदेश दिए है उनमें फुटबॉल, वालीवाल, क्रिकेट सामग्री, रस्सी, रिंग,रैकेट, शटल बाल, भाला,केरम,सांप सीढी,लूड़ो, चैस सहित अन्य शामिल है.
पंचायत दिशा समाचार