पूर्व एनएसयूआई अध्यक्ष राहुल मालवीय ने नगर निगम कमिश्नर पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
नगर निगम में चल रहा है खुला लूटी
आखिर कमिश्नर पर कौन से बडे नेता है मेहरबान
रिपोर्ट-ठा.रामकुमार राजपूत
प्रधान संपादक-पंचायत दिशा समाचार छिदंवाडा
24/02/2020
छिदंवाडा- मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के ग्रह जिलें इन दिनों खुलेआम लूट मर्जी हुई है। जिसका विरोध खुद काग्रेंस के ही कार्यकर्ता करने लगें है । काग्रेंस के नेता राहुल मालवीय ने आज नगर निगम कमीशनर इच्छित गढ़पाले पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए नारेबाजी किये एंव कमीशनर के ऊपर जिलें में खुलकर कमीशन बाजी करने का आरोप लगाया । उनका आरोप है कि कमीशनर छोटे व्यापारी की उपेक्षा कर रहे है ।और बडे व्यापारी से सांठगांठ करते हुये लूट कर रहे है शासन की योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में पक्षपातपूर्ण ढंग से काम किए जाने के खिलाफ कांग्रेस नेता ने नगर निगम कमिश्नर से मुलाकात करने के लिये कहा गया। लेकिन नगर निगम कमीशनर ने मिलने से मना कर दिया । जिसके बाद कांग्रेस नेता राहुल मालवी नारेबाजी करने लगे जिसके बाद नगर निगम कमिश्नर ने पुलिस बल को बोलकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बाहर ही रुकवा दिया। जिसके खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए कमिश्नर के मीटिंग हॉल तक घुस गए जिसके बाद भारी पुलिस बल के आने के बाद मामले को शांत किया गया। उसके बाद नगर निगम कमिश्नर ने कांग्रेसी नेताओं से लिखित में शिकायत मांगी
लेकिन उसके बाद भी कांग्रेसी नेताओं का आरोप है।था कि आधे घंटे हम को रोका गया जिसके कारण हमें मजबूरी में नारेबाजी करने पडी । आखिर क्यों नहीं नगर निगम कमिश्नर बाहर निकले
उन्होंने इस भेदभाव को तत्काल रोकने की दो टूक चेतावनी दी। इस दौरान कांग्रेस के पूर्व nsui अध्यक्ष राहुल मालवीय ने कमीनर के ऊपर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया । इसके बाद से ही वरिष्ठ नेताओं के फोन आने के बाद मामला शांत हुआ । राहुल मालवीय का आरोप था कि निगम कमीनर पैसे लेकर ठेकेदारों को काम देते है।निगम में संचालित योजना एंव अन्य विकास कार्यक्रमों में पिछले लंबे समय से हो रहे भेदभाव पर तीखा आक्रोश जताया। इस धारना में कई कांग्रेस जन के नेता मौजूद रहे।
पंचायत दिशा समाचार
छिदंवाडा
मोबाइल-8461876470