पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के जबलपुर और नर्मदापुरम संभाग की संयुक्त समीक्षा बैठक का आयोजन  

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के जबलपुर और नर्मदापुरम


संभाग की संयुक्त समीक्षा बैठक का आयोजन 


पंचायत दिशा सप्ताहिक समाचार छिंदवाड़ा


28/02/2020


छिन्दवाडा- प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल की अध्यक्षता में 29 फरवरी को प्रात: 11 बजे से कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के जबलपुर और नर्मदापुरम संभाग की संयुक्त समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया है । इस बैठक में दोनों संभागों के संभाग आयुक्त के साथ ही इन संभागों के सभी जिलों के कलेक्टर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, जिला परियोजना समन्वयक एस.आर.एल.एम., मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत और अन्य संबंधित जिला स्तरीय विभागीय अधिकारी सुसंगत जानकारी के साथ उपस्थित रहेंगे । इस बैठक के आयोजन और संपूर्ण व्यवस्था के लिये मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत छिन्दवाड़ा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है ।


      कलेक्टर श्रीनिवास शर्मा   ने बताया कि दोनों संभागों की संयुक्त समीक्षा बैठक में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत संचालित योजनाओं स्वच्छ भारत मिशन, सामाजिक अंकेक्षण, प्रधानमंत्री आवास योजना, मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम, पंचायत राज, मनरेगा, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, ई.ओ.एल.सर्वे की समीक्षा और ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग की योजनाओं की समीक्षा की जायेगी ।