मुख्यमंत्री श्री नाथ के मुख्य आतिथ्य में छिन्दवाड़ा में सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन आज विवाह समारोह के लिये 3 हजार 301 आवेदकों का हुआ पंजीयन

मुख्यमंत्री श्री नाथ के मुख्य आतिथ्य में छिन्दवाड़ा


में सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन आज


विवाह समारोह के लिये 3 हजार 301 आवेदकों का हुआ पंजीयन


रिपोर्ट-ठा.रामकुमार राजपूत 


प्रधान संपादक-पंचायत दिशा सा.समाचार छिदंवाडा


म प्र 19/02/2020


छिन्दवाडा-मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ के मुख्य आतिथ्य में जिले में पहली बार मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह एवं दिव्यांग विवाह प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत जिला मुख्यालय के पुलिस ग्राउंड में 20 फरवरी को जिला प्रशासन द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया है । समारोह की अध्यक्षता जिले के सांसद श्री नकुल नाथ करेंगे तथा प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री सुखदेव पांसे और प्रदेश के सामाजिक न्याय, नि:शक्तजन कल्याण और अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री श्री लखन घनघोरिया विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। समारोह में  अतिथि के रूप में सहभागिता करेंगे । उल्लेखनीय है कि इस विवाह समारोह के लिये 3 हजार 301 आवेदकों का पंजीयन किया चुका है जिसमें 114 नि:शक्तजनों का पंजीयन शामिल हैं । कलेक्टर डॉ.श्रीनिवास शर्मा ने जिले के सभी जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, पत्रकारों, वर-वधू के परिजनों और आम नागरिकों से इस विवाह समारोह में उपस्थिति की अपील की है । 


  विवाह सम्मेलन के अंतर्गत आगामी 20 फरवरी को प्रात: 8 बजे से शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, हिन्दी प्रचारिणी और नगर निगम के टाउन हॉल में वर-वधुओं की उपस्थिति के साथ ही इनका पंजीयन किया जायेगा एवं उन्हें स्वलपाहार वितरित किया जायेगा । प्रात: 10 बजे बारात पुलिस ग्राउंड के लिये प्रस्थान करेगी और प्रात: 11 बजे पुलिस ग्राउंड में बारात का स्वागत किया जायेगा । इसी प्रकार प्रात: 11:30 बजे से अतिथियों के उद्बोधन के साथ ही वैवाहिक कार्यक्रम प्रारंभ होंगे । दोपहर एक बजे से स्वरूचि भोज प्रारंभ होगा और शाम 5 बजे वर-वधुओं को आशीर्वाद, प्रशस्ति पत्र और उपहार का वितरण किया जायेगा