मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा निर्माण में अपनी महती भूमिका निभायेंगे तामिया और हर्रई के युवा सशक्त प्रदेश एवं राष्ट्र निर्माण में

 मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा निर्माण में अपनी महती भूमिका निभायेंगे तामिया और हर्रई के युवा सशक्त प्रदेश एवं राष्ट्र निर्माण में


रिपोर्ट-ठा.रामकुमार राजपूत 


प्रधान संपादक-पंचायत दिशा समाचार


छिदंवाडा म प्र


21/02/2020


छिन्दवाडा-मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा कि छिन्दवाड़ा जिले के तामिया क्षेत्र को विशेष तरजीह दी जायेगी । इस अंचल से बहुत पुराना नाता रहा है । यहां के लोगों ने सदैव अपना विश्वास पिछले चार दशकों से बनाये रखा है जो हमेशा मुझे बल प्रदान करता है । मुख्यमंत्री श्री नाथ आज जिले के तामिया में आयोजित कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे ।


      मुख्यमंत्री श्री नाथ ने कहा कि वर्तमान आवश्यकता युवा पीढ़ी को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है । कौशल विकास केन्द्रों के द्वारा जिले के तामिया और हर्रई के युवाओं को रोजगार प्रदान किये जा रहे है । यहां के युवा भविष्य को बेहतर बनाकर सशक्त प्रदेश एवं राष्ट्र निर्माण में अपनी महती भूमिका निभायेंगे । उन्होंने कहा कि पर्यटन की अपार संभावनाओं को देखते हुये इस क्षेत्र में आर्थिेक गतिविधियों को बढ़ाया जा रहा है । इससे स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेंगे और उनकी आर्थिक स्थिति बेहतर हो सकेगी । उन्होंने तामिया विकासखंड के ग्राम अनहोनी में अनहोनी माता का मंदिर एवं जुन्नारदेव विकासखंड में नागदेव मंदिर, ताल खमरा का मंदिर और जुन्नारदेव विशाला मंदिर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिये चार करोड़ रूपये की राशि सांसद श्री नकुल नाथ की मांग पर सहर्ष स्वीकृत की । उन्होंने कहा कि पातालकोट के लोगों का संबंध पूर्व में बाहरी दुनिया से नहीं था । आज की युवा पीढ़ी ने पुराना छिन्दवाड़ा नहीं देखा । विकास की इन 40 वर्षो की यात्रा में अलग-अलग पड़ाव आते रहे । इनमें उनकी पहली प्राथमिकता छिन्दवाड़ा जिले को बेहतर और विकसित बनाना रही है। धीरे-धीरे तय की गई इस यात्रा को और आगे बढ़ाते रहना है । मैंने इसकी जिम्मेदारी मेरे पुत्र एवं सांसद श्री नकुल नाथ को सौंपी है। उन्होंने कहा कि नई नीतियों और योजनाओं के माध्यम से विकास कार्य संपादित किये जायेंगे । आप सभी के सहयोग से पुन: विकास के नये इतिहास की इबारत लिखी जायेगी ।


      कार्यक्रम को संबोधित करते हुये जिले के सांसद श्री नकुल नाथ ने कहा कि पर्यटन, रोजगार एवं वैश्विक संबंधों की आधारशिला है । इसके लिये तामिया में पर्यटन को बढ़ाने के लिये होटलों की श्रृंखला भी खोली जा रही है । उन्होंने तामिया विकासखंड के ग्राम अनहोनी में अनहोनी माता का मंदिर एवं जुन्नारदेव विकासखंड में नागदेव मंदिर, ताल खमरा का मंदिर और जुन्नारदेव विशाला मंदिर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की मांग भी की । कार्यक्रम में भजन गायिका श्रीमती संजो बघेल ने लोकगीतों व भजनों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में प्रदेशके लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री सुखदेव पांसे, प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री तुलसी सिलावट, व जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी, पत्रकार एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।