मीडिया की त्रैमासिक बैठक संपन्न
पत्रकारों के साथ होने वाली समस्याओं के मुद्दे पर हुई चर्चा
जिलें के पत्रकार साथियों ने रखी पत्रकारों के लियें आवास कालोनी की मांग
ठा.रामकुमार राजपूत
प्रधान संपादक-
पंचायत दिशा सप्ताहिक समाचार
छिदंवाडा म प्र
09/02/2020
छिन्दवाडा- कलेक्टर डॉ.श्रीनिवास शर्मा की अध्यक्षता में आज जिले के प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया की त्रैमासिक बैठक कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुई । बैठक में जिले के विकास गतिविधियों के साथ मीडिया से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की गई । इस दौरान जिले के कई पत्रकार साथियों ने पत्रकारों की समस्याओं से कलेक्टर महोदय को अवगत कराया एंव पत्रकार साथियों ने जिलें के पत्रकारों के लिऐ आवास कालोनी की मांग किया। एंव जिलें में पत्रकारों के साथ हो रही धटना के बिषय में चर्चा की गई एंव किसी के द्वारा यदि पत्रकारों की पुलिस में शिकायत होती है तो पहले उसकी पूरी तरह निष्पक्ष जाँच होने पर ही कार्यवाही हो ऐसी मांग कि गई क्योंकि कुछ लोग पत्रकारों के खिलाफ छूटी शिकायत करते है ।इस बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गजेंद्र सिंग नागेश, अतिरिक्त कलेक्टर श्री राजेश शाही सहित प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि पत्रकार उपस्थित रहे ।
पंचायत दिशा सप्ताहिक समाचार