मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सर्जिकल स्ट्राइक पर बड़ा सवाल खड़ा करते हुए पूछा कि मोदी सरकार ने कहाँ सर्जिकल स्ट्राइक और कौन सी स्ट्राइक की।
आज छिन्दवाड़ा पहुंचकर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज पर तीखे हमले करते हुए कहा कि शिवराज श्रेय की राजनीति करते उनका मुँह बहुत चलता है।
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा यह पाकिस्तान की बात करते है ,इन्हें ध्यान नही ,इंदिराजी की सरकार के संमय नब्बे हजार पाकिस्तानी जवानों ने समर्पण किया था यह उसकी बात नही करते यह राष्ट्रवाद की बात करते है। इन्होंने कौन सी सर्जिकल स्ट्राइक की कब की कौन सी सर्जिकल स्ट्राइक करी है देश को खुलकर बताइये
स्पीच-कमलनाथ