जिला प्रशासन का चला चाबूक सिवनी प्राणमोती की शक्कर पहाड़ी से हटाया गया व्यापक अतिक्रमण

जिला प्रशासन का चला चाबूक


सिवनी प्राणमोती की शक्कर पहाड़ी से हटाया गया व्यापक अतिक्रमण


ठा.रामकुमार राजपूत 


प्रधान संपादक-पंचायत दिशा सप्ताहिक समाचार


छिदंवाडा म प्र


06/02/2020


छिन्दवाडा- कलेक्टर डॉ.श्रीनिवास शर्मा के निर्देशन में एवं एस.डी.एम. छिन्दवाड़ा श्री अतुल सिंह के मार्गदर्शन में शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने के लिये अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज तहसीलदार छिन्दवाड़ा श्री महेश अग्रवाल के नेतृत्व में राजस्व, पुलिस और नगर निगम के अमले ने सिवनी प्राणमोती की शक्कर पहाड़ी की लगभग 12-13 हैक्टेयर जमीन से लगभग एक हजार 600 से एक हजार 700 अतिक्रमणों को हटाया। तहसीलदार छिन्दवाड़ा श्री अग्रवाल ने बताया कि सिवनी प्राणमोती की शक्कर पहाड़ी में व्यापक रूप में संगठित होकर लोग अतिक्रमण कर रहे थे, जिसे आज हटाया गया है। अतिक्रमण हटाने के दौरान लोगों द्वारा छुट-पुट विरोध तथा चका जाम करने का प्रयास भी किया गया। लेकिन समझाईश के बाद चका जाम खुलवा दिया गया और शांतिपूर्ण ढंग से अतिक्रमण हटवाया गया। इस पहाड़ी का लगभग 38 हैक्टेयर रकबा है, जिसके 12-13 हैक्टेयर की लगभग 35 से 40 करोड़ रूपये की बेसकीमती जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है। यह जमीन शासकीय भूमि है जो पहाड़, चट्टान मद में हैं।