जागो खनिज विभाग के अधिकारियों खनिज तामिया की सुंदर वादियों को खोखला कर रहे हैं खनिज माफिया तामिया विकासखंड में करोड़ों की योजनाएं चल रही हैं वहां कहां से आ रही है गिट्टी और रेट रिपोर्ट-ठा.रामकुमार राजपूत प्रधान संपादक-पंचायत दिशा समाचार एंव टीवी100न्यूज चैनल छिदंवाडा 16/02/2020 छिदंवाडा- अपने फायदे के लिए खनिज माफिया कानून को किस तरह ठेंगा दिखाते हैं...इसकी हकीकत देखने को मिली है मप्र के छिंदवाड़ा जिले के तामिया विकासखंड के इटावा में मिल जायेगी जहां पर स्टोन संचालक ने खनन करने के लिए सारे नियम कानून को ठेंगा दिखाते नजर आ रहा है और प्रशासन मूकदर्शक बना बैठा है।जबकि सरकार किसी की जमीन का एक टुकड़ा भी लेती है तो सारे कानूनों का पालन करती है लेकिन इन दिनों खनिज माफिया लीज एरिया से बाहर की जमीन को खोद रहे है हद तो तब हो गई जब खनिज विभाग को इस बारे में बताया गया तो उन्होंने ऐसा नहीं है ।कहा लेकिन जमीनी हकीकत कुछ इस तरह थी। खनिज माफिया ने सारे नियम कायदे तोड़कर लीज से बाहर अवैध उत्खनन कर रहा है फिर भी प्रशासन को इसमें कुछ गलत नहीं लगता है....तो वाकई सौचने वाली बात है । स्टोन क्रेशर संचालक अवैध उत्खनन कर रहा है नियम कि परवाह किए बिना खनिज विभाग के अधिकारी पूरा खेल चल रहा है जबकि गिट्टी क्रेशर संचालक ने खनिज नियम का न ही प्रदूषण विभाग के नियम का पालन कर रहा है। गिट्टी क्रेशर संचालक द्वारा छिदंवाडा के तामिया के इटावा में जल स्त्रोत के किनारे से खुदाई चालू कर दिया गया है जबकि नियम है कि जल स्त्रोत के पास खुदाई नहीं करना है । और गिट्टी क्रेशर के पास ही कृषि भूमि है। ।खदान के आजू-बाजू फेंसिंग लगाना जरूर होता है लेकिन स्टोन संचालक के द्वारा नियमों का खुला उल्लंघन किया जा रहा है खनिज विभाग द्वारा आज तक इस स्टोन क्रेशर पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है । ग्रामीणों का कहना है किक्रेशर संचालक के द्वारा ओवरलोड ट्रकों से रात दिन दम प्रोसे ओवरलोडिंग से गिट्टी की धुलाई की जा रही है खनिज विभाग में ऐसी कई शिकायत होने पर भी खनिज अधिकारी आँख कौन मूंद कर बैठे हैं। लेकिन खनिज विभाग एवं राजस्व विभाग ने भी आज तक कार्यवाही नहीं किये ।और खनिज एंव राजस्व अधिकारियों के द्वारा स्टोन क्रेशर संचालक को खुला संरक्षण दिया जा रहा है जबकि स्टोन क्रेशर संचालक द्वारा पत्थर का अवैध उत्खनन करा रहे है इनके पास विस्फोट करने वाले अनुभवी व्यक्ति भी नहीं है ना ही इस स्टोन क्रेशर में यहां काम करने वाले वर्कर के लिए कोई सुरक्षा के इंतजाम है।लेकिन जिले में बैठे खनिज अधिकारी को इन ग्रामीण की आवाज नहीं सुनाई दे रही है जबकि इस स्टोन क्रेशर संचालक द्वारा बड़ी-बड़ी ब्लास्टिंग मशीनों द्वारा पत्थर का अबैध उत्खनन कर रहे हैं । जिससे किसी दिन बडे दुर्धटना होने का डर रहता है तामिया क्षेत्र में पत्थर एंव गिट्टी से भरे ओवरलोड ट्रक क्षमता से अधिक पत्थर गिट्टी भर कर निकल रहे है न ही इनके पास रॉयल्टी होती है । उसके बाद भी खूलेआम परिवहन कर रहे है लेकिन खनिज विभाग न ही राजस्व अधिकारी कोई कार्यवाही कर रहे है । स्टोन क्रेशर संचालक अधिकारी से सेंटिंग कर मामला दवा सकता है ।अब देखना है कि उच्च अधिकारी इस स्टोन क्रेशर पर कार्यवाही करते है

जागो खनिज एंव प्रदूषण विभाग के अधिकारियों


मुख्यमंत्री के गृह जिले में अवैध खनन माफिया सक्रिय
तामिया की सुंदर वादियों को खोखला कर रहे हैं अवैध स्टोन क्रेशर माफिया 


तामिया विकासखंड में करोड़ों की योजनाएं चल रही हैं वहां कहां से आ रही है गिट्टी और रेत
रिपोर्ट-ठा.रामकुमार राजपूत 
प्रधान संपादक-पंचायत दिशा समाचार एंव टीवी100न्यूज चैनल छिदंवाडा
16/02/2020


 छिदंवाडा- अपने फायदे के लिए खनिज माफिया कानून को किस तरह ठेंगा दिखाते हैं...इसकी हकीकत देखने को मिली है मप्र के  छिंदवाड़ा जिले के तामिया विकासखंड के इटावा में मिल जायेगी जहां पर  स्टोन  संचालक ने खनन करने के लिए सारे नियम कानून को ठेंगा दिखाते नजर आ रहा है  और प्रशासन मूकदर्शक बना बैठा है।जबकि  सरकार किसी की जमीन का एक टुकड़ा भी लेती है तो सारे कानूनों का पालन करती है लेकिन इन दिनों खनिज माफिया  लीज एरिया से बाहर   की जमीन को खोद रहे है हद तो तब हो गई जब खनिज विभाग को इस बारे में बताया गया तो उन्होंने ऐसा नहीं है ।कहा लेकिन जमीनी हकीकत कुछ इस तरह थी। खनिज माफिया  ने सारे नियम कायदे तोड़कर लीज से बाहर अवैध उत्खनन  कर रहा है  फिर भी प्रशासन को इसमें कुछ गलत नहीं लगता है....तो वाकई सौचने वाली बात है ।
 स्टोन क्रेशर संचालक अवैध उत्खनन कर रहा है  नियम कि परवाह किए बिना  खनिज विभाग के  अधिकारी पूरा खेल चल रहा है   जबकि गिट्टी क्रेशर संचालक ने खनिज नियम का न ही प्रदूषण विभाग के नियम का पालन  कर रहा है। गिट्टी क्रेशर संचालक द्वारा  छिदंवाडा  के तामिया  के इटावा में जल स्त्रोत के किनारे से  खुदाई चालू कर दिया गया है  जबकि नियम है कि जल स्त्रोत के पास खुदाई नहीं करना है ।   और गिट्टी क्रेशर के पास ही कृषि भूमि है।  ।खदान के आजू-बाजू फेंसिंग लगाना जरूर होता है लेकिन स्टोन संचालक  के द्वारा नियमों का खुला उल्लंघन किया जा रहा है खनिज विभाग द्वारा आज तक  इस स्टोन क्रेशर पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है । ग्रामीणों का कहना है किक्रेशर संचालक के द्वारा ओवरलोड ट्रकों से रात दिन दम प्रोसे ओवरलोडिंग से गिट्टी की धुलाई की जा रही है खनिज विभाग में ऐसी कई शिकायत होने पर भी खनिज अधिकारी आँख कौन मूंद कर बैठे हैं। लेकिन खनिज विभाग  एवं   राजस्व विभाग ने भी आज तक कार्यवाही नहीं किये ।और खनिज एंव राजस्व अधिकारियों के द्वारा स्टोन क्रेशर संचालक को खुला संरक्षण दिया जा रहा है  जबकि  स्टोन क्रेशर संचालक द्वारा   पत्थर का अवैध उत्खनन करा रहे है इनके पास  विस्फोट करने वाले  अनुभवी व्यक्ति भी नहीं है  ना ही इस स्टोन क्रेशर में  यहां काम करने वाले वर्कर के लिए कोई सुरक्षा के इंतजाम है।लेकिन जिले में बैठे खनिज अधिकारी को इन ग्रामीण की आवाज नहीं सुनाई  दे रही है जबकि इस स्टोन क्रेशर संचालक द्वारा बड़ी-बड़ी ब्लास्टिंग मशीनों द्वारा पत्थर का  अबैध उत्खनन कर रहे हैं ।  जिससे किसी दिन बडे दुर्धटना होने का डर रहता है तामिया क्षेत्र में पत्थर एंव गिट्टी से भरे ओवरलोड ट्रक क्षमता से अधिक पत्थर  गिट्टी भर कर  निकल रहे है न ही इनके पास रॉयल्टी होती है । उसके बाद भी  खूलेआम परिवहन कर रहे है लेकिन खनिज विभाग न ही राजस्व अधिकारी कोई कार्यवाही कर रहे है । स्टोन क्रेशर संचालक अधिकारी  से सेंटिंग कर मामला दवा  सकता है ।अब देखना है कि उच्च अधिकारी  इस स्टोन क्रेशर पर कार्यवाही करते है