डॉक्टर्स एवं पुलिसकर्मी पूरी तन्मयता एवं तत्परता से जरूरतमंदों
की समस्याओं का निदान करें-मुख्यमंत्री श्री नाथ
मुख्यमंत्री श्री नाथ द्वारा जिला चिकित्सालय में 42.36 करोड़
रूपये लागत के 80 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण
छिन्दवाडा/ 21 फरवरी 2020/ "एक सुशासित सरकार की पहचान उसकी स्वास्थ्य सेवाओं एवं पुलिस विभाग से होती है। सुशासन के लिये आवश्यक है कि डॉक्टर्स एवं पुलिसकर्मी पूरी तन्मयता एवं तत्परता से जरूरतमंद आम जनों की समस्याओं का निदान करें ताकि जनता के मन में सरकार की अच्छी छवि बने और आम जन स्वयं विभागीय सेवाओं की प्रशंसा करें।" यह बात मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ द्वारा आज जिला चिकित्सालय छिन्दवाड़ा में आयोजित भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम में कही।
मुख्यमंत्री श्री नाथ ने कहा कि प्रत्येक चिकित्सक एवं चिकित्सा सेवा से जुड़े कर्मचारियों को अपनी सोच एवं रवैया में परिवर्तन लाने की आवश्यकता है ताकि चिकित्सा की नई तकनीकों एवं संसाधनों का मानव हित में बेहतर उपयोग किया जा सके। सभी को व्यवसाय के स्थान पर समाज सेवा की भावना से चिकित्सा कार्य करना चाहिये ताकि आम जनों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सकें। उन्होंने कहा कि आज छिन्दवाड़ा जिला चिकित्सा सहित अन्य क्षेत्रों में अग्रणी है तथा मेडिकल कॉलेज की स्थापना के उपरांत मेडिकल हब बन चुका है जिसका सीधा लाभ छिन्दवाड़ा ही नहीं अपितु सिवनी, बालाघाट, बैतूल एवं नरसिंहपुर जिले के नागरिकों को मिल रहा है। अब इन जिलों के नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिये महानगरों की ओर नहीं जाने की आवश्यकता नहीं पड़ रही है। छिन्दवाड़ा जिले में ही सभी आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाये उपलब्ध हो जाने से आम जनों की स्वास्थ्य सुविधा में वृध्दि हुई है।
सांसद श्री नकुल नाथ ने अपने उद्बोधन में कहा कि छिन्दवाड़ा जिले को आज 42 करोड रूपये की लागत की चिकित्सा से जुडी सौगातों के मिल जाने से जिले की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा और जरूरतमंदों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाये मिल सकेगी। प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री तुलसी सिलावट ने कहा कि संपूर्ण मध्यप्रदेश छिन्दवाड़ा मॉडल की तर्ज पर विकास की दिशा में प्रगतिरत है। इस जिले में 42 करोड रूपये से अधिक की लागत के विकास कार्यों की सौगातें छिन्दवाड़ा जिले को मिल जाने से जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं का उन्नयन होगा। उप-स्वास्थ्य केंद्रों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के निर्माण बाद विकासखंडों एवं ग्रामों में भी आम जनों को स्वास्थ्य लाभ मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नाथ के निर्देशन में संपूर्ण प्रदेश में शुध्द के लिये युध्द अभियान चलाकर खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालो पर कठोर कार्यवाही की गई है तथा संपूर्ण प्रदेश में डॉक्टरों एवं मेडिकल स्टाफ की कमी की पूर्ति की कार्यवाही की गई है।