छत्रपति शिवाजी के अपमान के विरोध में सौसर में गरजे शिवराज

छत्रपति शिवाजी के अपमान के विरोध में सौसर में गरजे शिवराज


रिपोर्ट-ठा रामकुमार राजपूत 


छिदंवाडा म.प्र 


15/02/2020



छििदंवाडा-पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सौसर में छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा के अपमान पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट्र के गौरव महापुरुष का अपमान करना कांग्रेश की संस्कृति रही है हम सिर कटा देंगे पर छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे उन्होंने यह भी कहा कि सांसद नकुल नाथ की अपने पैसे से प्रतिमा की पुनः स्थापना की घोषणा धन एवं अहंकार का प्रमाण है अब यह प्रतिमा जनता के पैसे से लगाई जाएगी
सौसर के बाजार चौक पर शनिवार को आयोजित आम सभा में पूर्व सीएम चौहान ने इस मुद्दे पर प्रशासन और कमलनाथ पर कड़े प्रहार किए उन्होंने कहा एक ओर जहां प्रशासन रात के अंधेरे में पूरे देश के गौरव एवं हमारे आदर्श छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा को बुलडोजर से तोड़ने का प्रयास किया गया, पूरे भारत में महापुरुषों का अपमान कही भी नहीं किया गया है, अब सांसद अपने व्यय पर शिवाजी महाराज की प्रतिमा  लगाए जाने की बात कर रहे हैं यदि ऐसा करना ही था तो,प्रतिमा तोडऩे क्यों दी गई
सौसर की जनता को प्रणाम करता हूं जिन्होंने प्रशासन की हठधर्मिता के आगे कहा कि भले ही हमारी छाती छलनी हो जाए लेकिन शिवाजी महाराज की प्रतिमा नहीं गिरने देंगे । शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उक्त बात सौसर के बाजार चौक में आमसभा को संबोधित कर  कहीं श्री चौहान ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा साथ ही प्रशासन को भी आड़े हाथों लिया श्री चौहान ने कहा कि कांग्रेस एक के बाद एक वीर महापुरुषों का अपमान कर रही है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा साथ ही उन्होंने कहा कि जनता के आक्रोश को देख कर यहां के जनप्रतिनिधि ट्वीट कर रहे हैं लेकिन यह मत समझना कि महापुरूषों का अपमान होने दिया जाएगा श्री चौहान ने पूछा कि जब यहां बड़ी प्रतिमा ही लगाना था तो छोटी प्रतिमा रात के अंधेरे में क्यों हटाई गई और किसके इशारे पर हटाई गई इसके निर्देश एसडीएम को कहां से मिले इसे लेकर एसडीएम की कॉल डिटेल  निकलना चाहिए एवं शिवाजी महाराज की प्रतिमा तोड़ने वाले दोषियों की सजा मिलने तक चुप नहीं बैठूंगा यह बात समझना कि बचकर  निकालने देंगे।
श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में जारी अन्याय और अत्याचार के खिलाफ उनका संघर्ष जारी रहेग
 पंचायत दिशा समाचार मोबाइल-8461876470,8839760279


Popular posts
प्रदेश में लगेंगे 17 लाख से अधिक बांस के पौधे, लाभान्वित होंगे बांस उत्पादक चार हजार हेक्टेयर क्षेत्र में बांस रोपण की योजना बांस मिशन की गतिविधियों का करें विस्तार - मुख्यमंत्री श्री चौहान
Image
लॉकडाउन में पोकलैंड से खोद रहे थे जंगल, वन विभाग ने किया जब्‍त
Image
सिल्लेवानी रेंज लास बीट में चल रही सागौन की अंधाधुंध कटाई,जिम्मेदार वनकर्मी सुरक्षा को लेकर लापरवाह
Image
सभी यात्री वाहन तथा मालयानों की होगी चेकिंग परिवहन आयुक्त श्री मधुकुमार ने दिए निर्देश 
कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए देश भर में लागू लॉकडाउन का तीसरा चरण सोमवार से शुरू हो गया है।
Image