चौकीदार के भरोसे छात्रावास, छात्रों को भोजन  एंव नास्ता भी नहीं मिलता मीनू के हिसाब से दैनिक दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी के नाम से  फर्जीवाड़ा

चौकीदार के भरोसे छात्रावास, छात्रों को भोजन  एंव नास्ता भी नहीं मिलता मीनू के हिसाब से
दैनिक दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी के नाम से  फर्जीवाड़ा
ठा.रामकुमार राजपूत
पंचायत दिशा समाचार
छिदंवाडा म.प्र
05/02/2020
 
छिदंवाडा- आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा जहां लाखों का बजट हरिजन अनुसूचित जाति के छात्रों को छात्रावास में भेजा जा रहा है परंतु  छिदंवाडा से लेकर ग्रामीण अंचलों में संचालित हरिजन छात्रावासों में छात्रावास अधीक्षकों द्वारा कागजी घोड़े दौड़ाकर। जमकर फर्जीवाड़ा चल रहा हैं।


यहां पर पदस्थ अधिकांश अधीक्षक द्वारा हरिजन छात्रों को भोजन तक समय पर नहीं दिया जा रहा है।  उमरेठ में स्थित अनुसूचित जाति सीनियर बालक छात्रावास के हरिजन छात्रों ने नाश्ता एवं खाना सही समय पर नहीं मिलने की शिकायत 
कई दिनों से मिल रही है यंहा का छात्रावास में भगवान भरोसे चल रहा है ।अधीक्षक कभी कभी ही छात्रावास आता है और आते भी है तो रोज आपने धर चले जाते है ।


 सूत्रों ने की बताया कि छात्रावास में अधीक्षक ने द्वारा दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी के द्वारा आपने धर का काम करा रहे है अधीक्षक क्योंकि  जो लड़का रखा गया है उस लड़के के द्वारा अधीक्षक मोटरसाइकिल का चालक बनाकर रखा है   क्योंकि अधीक्षक को मोटरसाइकिल चलाकर नहीं आता इसलिए यह दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी प्रतिदिन अधीक्षक को छिदंवाडा से लाना ले जाना करता है।  जिसकी पेमेंट छात्रावास से होती है ।छात्रावास  में भी बुरे हल है छात्रों   को   समय में नाश्ता भी कभी कभी ही मिलता है ।यदि छात्र कुछ शिकायत करते है तो अधीक्षक छात्रों को हटाने की बात कर छात्रों को डरा रहे है । और भोजन भी.समय पर नहीं दिया जाता है सुबह का भोजन में सब्जी दाल ही दाल बनती है, और शाम की सब्जी आलू ही आलू मिलते हैं और इसके अलावा कुछ भी नहीं मिलता और 7 दिनों के मीनू के हिसाब से भोजन हरिजन छात्रों को नहीं दिया जा रहा।  


छात्रावार में  तैनात अधीक्षक बाहर से आते हैं जो कभी कभी ही छात्रावास में आते हैं शासकीय अनुसूचित जाति सीनियर बालक छात्रावास  में नया अधीक्षिक आने से व्यवस्था गड़बड़ा गई है 



 
हरिजन छात्रावासों में अव्यवस्था हावी बड़े पैमाने पर चल रहा है फर्जीवाड़ा


 छिदंवाडा जिलें के अंतर्गत आने वाले ग्रामीण अंचलों सहित उमरेठ में संचालित हरिजन छात्रावासों में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा किया जा रहा है यहां पर तैनात अधीक्षकों द्वारा सामान से लेकर अन्य सामग्री  के नाम पर फर्जी बिल वाऊचर तैयार कर शासन को चपत लगाई जा रही हैं।


जब भी हरिजन विभाग के आला अधिकारी या प्रशासनिक अधिकारी इन छात्रावासों का निरीक्षण करते हैं तो उनको अवस्थाएं मिलती हैं  जिलें के अनेक छात्रावास तो चौकीदारों के भरोसे ही संचालित हो रहे हैं इनमें बड़े व्यापक पैमाने पर फर्जीवाड़ा और भ्रष्टाचार चल रहा है इस भ्रष्टाचार को रोकने वाला कोई भी दिखाई नहीं दे रहा है क्योंकि  आदिवासी विभाग  छिदंवाडा के सहायक आयुक्त महोदय एंव मंडल संयोजक
आंख बंद करके बैठे हैं


पंचायत दिशा सप्ताहिक समाचार
05/02/2020