अशासकीय शालाओं के प्राचार्य/संचालकों का प्रशिक्षण 12 फरवरी को
ठा.रामकुमार राजपूत
प्रधान संपादक-पंचायत दिशा समाचार
छिदंवाडा म प्र
08/02/2020
छिन्दवाडा- मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ की मंशा है कि जनकल्याण के कार्यो में किसी प्रकार की रूकावट न हो । इसी तारतम्य में उन्होंने एम शिक्षा मित्र से स्कूलों की मान्यता के संबंध में प्रशिक्षण के स्पष्ट निर्देश दिये है । इस संबंध में जिला शिक्षा केन्द्र के जिला परियोजना समन्वयक श्री जी.एल.साहू ने जानकारी दी है कि ज़िले के अशासकीय शालाओं के संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ से भेंट कर उन्हें शालाओं की मान्यता के लिये एम शिक्षा मित्र से आवेदन करने पर कठिनाई से अवगत कराया । मुख्यमंत्री श्री नाथ ने इसे गंभीरता से लेकर अशासकीय शालाओं के सभी प्राचार्यो एवं संचालकों को एम शिक्षा मित्र में आवेदन करने के प्रशिक्षण के निर्देश विभाग को दिये हैं । जिसके परिपालन में 12 फरवरी को सभी जनपद शिक्षा केन्दों में 11 बजे से प्रशिक्षण रखा गया है। जिला परियोजना समन्वयक श्री साहू ने सभी स्कूल संचालको से आग्रह किया है कि उक्त प्रशिक्षण में निर्धारित समय पर उपस्थित होकर एम शिक्षा मित्र से आवेदन करने में होने वाली कठिनाई को दूर करने का प्रशिक्षण प्राप्त करें । उन्होंने बताया कि एम शिक्षा मित्र में मान्यता 3 वर्षों के लिए है, भले ही उसमें एक वर्ष दिख रहा है लेकिन इसमें भ्रमित न होवे । इस संबंध में सभी प्रकार की कठिनाई के लिए बी.आर.सी. तथा ज़िला शिक्षा केन्द्र में सहयोग के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है । उन्होंने बताया कि एम शिक्षा मित्र से आवेदन करने की समयसीमा में वृध्दि कर अब इसे 17 फरवरी तक कर दी गई है
पंचायत दिशा समाचार