अमरवाड़ा नगर में जगह-जगह लगा गंदगी का ढेर
ठा.रामकुमार राजपूत
प्रधान संपादक-पंचायत दिशा सप्ताहिक समाचार
छिदंवाडा म.प्र
11/02/2020
छिदंवाडा-अमरवाड़ा नगर पालिका का क्लीन शहर का सपना अब दिखावा साबित हो रहा है। जगह-जगह लगे गंदगी के ढेर इसका उदाहरण बना हुआ है।
छिदंवाडा -अमरवाड़ा नगर पालिका का क्लीन शहर का सपना अब दिखावा साबित हो रहा है। जगह-जगह लगे गंदगी के ढेर इसका उदाहरण बना हुआ है। आलम यह है कि ढेर से कचरा नहीं उठ पा रहा है। रोजाना कचरा के जमा होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
जानकारी अनुसार नगर में जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है। जिसके कारण वार्डवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नगर पालिका से महज सौ मीटर की दूरी पर स्थित कार्यालय परिसर में ही गंदगी के अंबार को देखकर नगर के सफाई व्यवस्था का आंकलन किया जा सकता है। हालांकि, नपा सीएमओ का दावा है कि उनके कर्मचारियों द्वारा रोजाना सफाई की जाती है। लेकिन लोगों की जागरुकता की कमी के चलते समस्या जस की तस बन जाती है।
नगर मे जगह -जगह गंदगी ही गंदगी है ।नगर पालिका सिर्फ दिखवा के लिए अभियान चला रही है। सीएमओ उईके जी को नगर में फैली गदंगी नहीं देख रही है जिसका उदाहरण उनके कार्यालय के समाने पडी गंदगी से लगया जा सकता है ।अमरवाड़ा नगर पालिका में कभी भी नियमित सफाई नहीं हो रही है । गंदगी का अंबार लगा हुआ है। वहीं यहां सूकरों की धमाचौकड़ी भी बनी रहती है। इसी गंदगी के बीच से लोगों का आना जाना लगा रहता है। बावजूद इसके सफाई की दिशा में न तो प्रयास किया जा रहा है।नगर पालिका की अमरवाड़ा मे स्वच्छता अभियान सिर्फ दिखावा साबित हो रहा है । स्वच्छता अभियान के लिऐ नगर पालिका अमरवाड़ा लाखों रुपये खर्च कर रही है । हाल ही में सफाई अभियान शुरु किया गया था। लेकिन यह अभियान न तो सफल हो पाया और न ही इसका कोई असर शहर में दिख रहा है। नगर पालिका अधिकारी द्वारा नगर के लोगों के धर- धर जाकर हाथों में झाडू लेकर अखबार की सुर्खियां बटोरने के लिए दिखावा किया गया। यह अभियान केवल दिखावा साबित हो रहा है। आज भी शहर की स्थिति जस की तस बनी हुई है।
अमरवाड़ा नपा द्वारा साफ-सफाई की दिशा में कोई प्रयास नहीं किया जा रहा बल्कि स्वच्छता के नाम पर लाखों रुपए खर्च किए जा रहे हैं । बिना अधिकारी/कर्मचारियों की प्रयास के बगैर क्लीन शहर की कल्पना संभव नहीं है।
पंचायत दिवस साप्ताहिक समाचार छिंदवाड़ा