आदिवासी बालक छात्रावास गांगीवाडा को आदेशों की अवहेलना करने के कारण 16 सितंबर 2014 को निलंबित किया गया था तथा 26 मार्च 2015 को निलंबन से बहाल कर

एक कर्मचारी का जांच प्रकरण समाप्त


 


छिन्दवाडा- सहायक आयुक्त आदिवासी विकास   विभाग एन.एस.बरकडे ने बताया कि आदिवासी कन्या छात्रावास चांद के भृत्य श्री विजय गुरव को बैठक में अनुशासनहीनता एवं मंडल संयोजक तथा अधीक्षक से अपशब्दों का प्रयोग करने के कारण 8 जनवरी 2013 को निलंबित किया गया था तथा 26 सितंबर 2013 को निलंबन से बहाल कर निलंबन अवधि का निराकरण विभागीय जांच के पश्चात किये जाने का निर्णय लिया गया । कार्यालय द्वारा श्री विजय गुरव की दो वेतन वृध्दियां संचयी प्रभाव से रोकी जाकर अनुपस्थिति अवधि को अकार्य दिवस किया जाकर विभागीय जांच प्रकरण समाप्त किया गया । इस आदेश में त्रुटीवश अनुपस्थिति अवधि को अकार्य दिवस अंकित हो गया है । उसे विलोपित किया जाता है ।


      सहायक आयुक्त आदिवासी विकास  बरकडे ने बताया कि आदिवासी बालक छात्रावास गांगीवाडा को आदेशों की अवहेलना करने के कारण 16 सितंबर 2014 को निलंबित किया गया था तथा 26 मार्च 2015 को निलंबन से बहाल कर निलंबन अवधि का निराकरण विभागीय जांच पश्चात किये जाने का निर्णय लिया गया । श्री विजय गुरव की निलंबन अवधि को सभी प्रयोजनों के लिये मान्य किया जाकर प्रकरण समाप्त किया जाता