सौसर विधायक श्री विजय रेवनाथ चौरे ने सौसर क्षेत्र में हुये भरी ओला वृष्टी  की जानकारी मुख्यमंत्री कमलनाथ  जी को दी जानकारी

सौसर विधायक श्री विजय रेवनाथ चौरे ने आमला में हुये भरी ओला वृष्टी  की जानकारी मुख्यमंत्री कमलनाथ  जी को दी ।विधायक श्री विजय रेवनाथ चौरे ने निवेदन किया की आमल मे सभी आदिवासियो के मकान के कवेलू टूट  चुके हैं। मुख्यमंत्री कामलनाथ  जी द्वारा प्रत्येक परिवार को  कवेलू देने के निर्देश दिए तथा छिंदवाड़ा कलेक्टर को कपास ,संतरा एवं तुअर की फसलो का सर्वे कर शीघ्र मुआवजा देने के निर्देश दिये ।