रात के अंधेरे में गांवों में सप्लाई कर रहे अवैध शराब रात के अंधेरे में गांवों में सप्लाई कर रहे अवैध शराब तस्करी | इन दिनों शराब माफियाओं द्वारा आबकारी विभाग की...

रात के अंधेरे में गांवों में सप्लाई कर रहे अवैध शराब
रात के अंधेरे में गांवों में सप्लाई कर रहे अवैध शराब तस्करी | इन दिनों शराब माफियाओं द्वारा आबकारी विभाग की...
Chourai News - mp news illegal liquor supplying in villages in the dark of night
Th.Ram kumar rajpur chief editor
Panchyat News 
Jun 22/01/ 2020


रात के अंधेरे में गांवों में सप्लाई कर रहे अवैध शराब 


छिदंवाडा( चौरई)- इन दिनों शराब माफियाओं द्वारा आबकारी विभाग की आंखों में धुल झोंककर सक्रियता के साथ ग्रामीणों अंचलों  बीझांवाडा केदारपुर ,माचीवाडा ,सलखनी में अवैध शराब परोसी जा रही हैं। जबकी ग्रामीण अंचलों की बात कही जाए तो कई ऐसे युवा जिनके हाथों में पुस्तकें होना चाहिए वे सुबह उठकर ही शराब के नशे में नजर आ रहे। बाजवूद विभाग द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा हैं। शराब माफियाओं द्वारा शासकीय ठेकों की आड़ में प्रतिदिन रात के अंधेेरे में क्षेत्रभर में शराब की खेप भेजी जा रही हैं। जो आबकारी विभाग और पुलिस को खुली चुनौती हैं। गौरतलब है कि शराब ठेकेदारों द्वारा नियमों को तांक पर रखकर ठेकों का संचालन किया जा रहा है। कुंडा ,समसवाडा, स्थित देशी शराब दुकान  स्थित देशी शराब दुकान, दोनों ही दुकानों के ठेकेदारों द्वारा गांव, गांव अवैध शराब की तस्करी करा रहे है ।एंव ठेकेदार की सप्लाई के कारण गांव गांव में शराब की बिक्री की जा रही है । चौरई विकासखंड के कुंडा देशी शराब दुकान से बीझांवाडा ,केदारपुर , गांव में देशी शराब की तस्करी इन दिनों जोरों पर है। जिसके के कारण गांव के नौजवान की जिंदगी इस समय खतरे में है शराब की अधिक मात्रा में गांव में उपलब्ध के कारण छोटे-छोटे बच्चे शराब पीने के लिए आदि हो रहे हैं। बच्चे एंव नौजवानों की जिंदगी की सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे है। कुंडा, व आसपास के क्षेत्रों में प्रतिदिन मोटरसाइकिल से  शराब सप्लाई की जा रही।अब देखना है कि ठेकेदारों की (वकालत)  के लिये काम  करने वाला  आबकारी विभाग  क्या कार्यवाही करता है 


पंचायत दिशा समाचार छिदंवाडा 
22/01/2020