<no title>मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ  आज महात्मा गांधी प्रवास और गौशाला के लोकार्पण कार्यक्रम में भाग लेंगे

मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ आज महात्मा गांधी प्रवास और गौशाला के लोकार्पण कार्यक्रम में भाग लेंगे


पंचायत दिशा (छिन्दवाडा)06जनवरी 2020/ मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ 6 जनवरी को दोपहर 12:10 बजे एस.ए.एफ. ग्राउंड छिन्दवाड़ा पहुंचेंगे और यहां पर महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलन के बाद कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री श्री नाथ कार्यक्रम में प्रसिध्द गांधीवादी चिंतक श्री पी.व्ही.राजगोपाल का स्वागत करने के साथ ही अन्य संदेश वाहकों का स्वागत कर उन्हें स्मारिका भेंट करेंगे। कार्यक्रम में छिन्दवाड़ा पर फिल्म के प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री श्री नाथ महात्मा गांधी पर केन्द्रित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरित करने के साथ ही उद्बोधन देंगे। मुख्यमंत्री श्री नाथ दोपहर 3:20 बजे पाठाढाना चंदनगांव में नगर पालिक निगम की गौशाला का लोकार्पण करेंगे ।