मुख्यमंत्री श्री नाथ द्वारा छिन्दवाड़ा के पाठाढाना में आदर्श गौ-शाला का लोकार्पण

 


मुख्यमंत्री श्री नाथ द्वारा छिन्दवाड़ा के पाठाढाना में आदर्श गौ-शाला का लोकार्पण


पंचायत दिशा (छिन्दवाडा)06 जनवरी 2020/ मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने आज नगर निगम छिन्दवाड़ा के पाठाढाना चंदनगांव में आदर्श गौ-शाला का मुख्य अतिथि के रूप में लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री श्री नाथ के विकास के प्राथमिकताओं में गौ-शालाओं का निर्माण व विकास भी है तथा इसी तारतम्य में उन्होंने स्वयं इस गौ-शाला का लोकार्पण किया है। इस अवसर पर जिले के सांसद श्री नकुल नाथ, प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री सुखदेव पांसे, उच्च शिक्षा एवं खेल मंत्री श्री जीतू पटवारी, स्कूल शिक्षा मंत्री श्री प्रभुराम चौधरी, पूर्व विधायक श्री दीपक सक्सेना सहित जिले के सभी विधायक व अन्य जनप्रतिनिधि के साथ जिला प्रशासन के अधिकारी और विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।


      उल्लेखनीय है कि नगर निगम छिन्दवाड़ा के वार्ड क्रमांक-38 में कांजी हाउस संचालित किया जा रहा था जिसे अपग्रेड कर 1.31 हेक्टेयर क्षेत्र में 150 गौ-वंश क्षमता की गौ-शाला को विकसित किया गया है। इस गौ-शाला में गौ-वंश के लिये समुचित भोजन संग्रहण, उनके रख-रखाव व स्वास्थ्य का पूरा ध्यान दिया जा रहा है। गायों के स्वतंत्र विचरण के लिये घास का मैदान भी बनाया गया है। साथ ही आम जनों की श्रृध्दा के लिये गायों की पूजा एवं उन्हें घास खिलाने के लिये स्थान का आवंटन भी गौशाला में किया गया है। गौ-शाला निर्माण से गौ-वंश संवर्धन के साथ ही गौ-शाला को आत्म-निर्भर बनाने के लिये गौ-मूत्र और गोबर से प्रसंस्कृत गौ-मूत्र, वर्मीं वॉश, वर्मी कंपोस्ट, गोबर की लकड़ी बनाने की यूनिट भी लगाई गई है जिससे गौ-शाला को लगभग एक लाख 60 हजार रूपये की मासिक आय प्राप्त हो रही है।