मुख्यमंत्री श्री नाथ द्वारा छिन्दवाड़ा के महात्मा गांधी चौक पर
महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रध्दा सुमन अर्पित
पंचायत दिशा न्यूज छिदंवाडा/ 05 जनवरी 2020/ प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने आज छिन्दवाड़ा के महात्मा गांधी चौक पर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रध्दा सुमन अर्पित किये । जिले के सांसद श्री नकुल नाथ, प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री सुखदेव पांसे और पूर्व मंत्री श्री दीपक सक्सेना ने भी महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये । इस अवसर पर विधायक जुन्नारदेव श्री सुनील उईके व विधायक पांढुर्णा श्री निलेश उईके, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री विश्वनाथ ओक्टे, अन्य जनप्रतिनिधि, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शशांक गर्ग, नगर निगम के कार्यपालन यंत्री श्री ईश्वरी चंदेली, अन्य अधिकारी, कर्मचारी, पत्रकार और बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे ।