मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ कि जिले के किसानों को एक और सौगात
इंदौर में व्यापारी, कृषक और विपणन समितियों के मध्य संवादात्मक समारोह का आयोजन 24 जनवरी को
कार्यक्रम में जिले की मक्का फसल की प्रदेश स्तर पर हो सकेंगी ब्रांडिंग
ठा.रामकुमार राजपूत
प्रधान संपादक-पंचायत दिशा समाचार छिदंवाडा
20/01/2020
छिन्दवाडा-प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ, जिले के सांसद श्री नकुल नाथ और प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री सुखदेव पांसे की विशेष पहल पर जिले की मक्का फसल की प्रदेश स्तर पर ब्रांडिंग के लिये एक कार्ययोजना बनाई गई है । इस कार्य योजना के अंतर्गत जिले के कृषकों को उचित मूल्य दिलाने के लिये कलेक्टर डॉ.श्रीनिवास शर्मा के मार्गनिर्देशन में म.प्र.राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित छिन्दवाड़ा द्वारा आधुनिक तकनीक एवं सहकारिता की शक्ति का समावेश कर "एग्री व्यापार" नाम से कृषि विपणन के लिये एक डिजीटल प्लेटफार्म तैयार किया गया है जिसका मूल उद्देश्य किसानों को बाजार से जोड़कर कृषि उपजों का उच्चतम मूल्य दिलाना है । इसके लिये विपणन समितियों के साथ व्यापारियों व किसानों को एक मंच पर लाया जायेगा । इसमें एप पर किसान पंजीयन कराने के साथ ही अपनी उपज की मार्केटिंग और दाम भी खुद तय कर इसका व्यापार करके अच्छे दाम प्राप्त कर सकता है। इसी कार्य योजना के अंतर्गत आगामी 24 जनवरी को सहकारी शीतगृह संस्था राउ इंदौर में व्यापारी, कृषक और विपणन समितियों के मध्य संवादात्मक समारोह (इन्टरैक्टिव मीट) का आयोजन किया गया है । जिले के किसानों से इस संवादात्मक समारोह में सहभागिता की अपील की गई है ।जिला विपणन अधिकारी श्री प्रशांत वामनकर ने बताया कि संवादात्मक समारोह में जिले के किसान पहुंचेगे तो विपणन विभाग छिन्दवाड़ा जिले में उत्पादित होने वाले मक्का फसल के सैम्पल लेकर पहुंचेंगे । उन्होंने बताया कि जिले की मिट्टी में पैदा होने वाली मुख्य फसल मक्का को प्रादेशिक व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के साथ ही इनसे किसान बेहतर लाभ, मीट से खुलने वाले रास्तों के बाद कमा सकेंगे और कृषकों को बिचौलियों से मुक्ति मिल सकेगी । इस इन्टरैक्टिव मीट में प्रदेश भर के किसान अलग- अलग जिलों से वहां होने वाली प्रमुख फसलों के सैम्पल लेकर पहुंचेंगे । उन्होंने बताया कि इन्टरैक्टिव मीट में जिले के किसानों को प्रदेश भर से आने वाले किसानों से मिलने का मौका भी मिलेगा और वे यहां पर एक-दूसरे के अनुभव भी जान सकेंगे । प्रदेश के अनेक व्यापारियों के यहां आने से किसानों से उनका सीधा संपर्क होने का एक माध्यम मिलेगा जिससे उपज का उत्पादन बढ़ाने के साथ ही व्यापारिक दृष्टिकोण से भी यह बेहतर कदम रहेगा । विपणन संघ द्वारा इसके लिये किसानों, व्यापारियों एवं खाद्य प्रसंस्करण इकाईयों आदि से जुड़े लोगों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील भी की जा रही है । किसानों, व्यापारियों को अन्य बातों के साथ ही इस इन्टरैक्टिव मीट के संबंध में एग्री एप के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी जायेगी ।
कृषि जगत की खबर देखे अब पंचायत दिशा समाचार पेपर पर एंव हमारी वेबसाइट पर