मुख्यमंत्री के ग्रह जिलें में किसानों से लूट । मंडी प्रबंधन की नहीं खुल रही आँखों ।छिदंवाडा गुरैया सब्जी मंडी में अन्यदाता से  टैक्स के नाम पर लूट पंचायत दिशा समाचार

मुख्यमंत्री के ग्रह जिलें में किसानों से लूट । मंडी प्रबंधन की नहीं खुल रही आँखों ।छिदंवाडा गुरैया सब्जी मंडी में अन्यदाता से  टैक्स के नाम पर लूट


पंचायत दिशा समाचार
07/01/2020 छिदंवाडा


पंचायत दिशा( छिदंवाडा)-  गुरैया सब्जी मंडी इन दिनों किसानों के साथ खचली लूट मची हुई है आए दोनों शिकायत के बाद भी जिला प्रशासन एवं मंडी सचिव  यहां पर पदस्थ  कर्मचारी को हटाने से डर रहें है । सूत्रों की मानें तो यहां पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक अनिल सोलखो के के यहां के राजनेताओं से काफी घनिष्ठ संपर्क है जिसके कारण यहां मंडी सचिव बी ऐसे कर्मचारी को हटाने से डर रहे है लेकिन क्या सत्ताधारी पार्टी के नेता ही ऐसे भ्रष्टाचारियों को बचाते  रहेंगे ।मुख्यमंत्री कमलनाथ के गृह जिले में ऐसा होते रहेगा यह सोचने का विषय है। क्योंकि यंहा अन्यदाता के साथ खुली लूट मंची हुई है लेकिन अन्यदाता  की सूधं लेने वाला कोई नहीं है। इस कारण किसान सब्जी मंडी में लाने की बजे अपने ही गांव में सब्जी व्यापारियों को गांव में ही अपनी सब्जी बेच रहे हैं जिससे लाखों रुपए का राजस्व का नुकसान मंडी प्रबंधन को हो रहा। सब्जियों की खेती करने वालें किसानों(अन्यदाता) के साथ सब्जी मंडी में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक अनिल सोलखो किसानों से मनमाने रुपये की अवैध वसूली करता है ।  सब्जी मंडी में किसानों से प्रवेश शुल्क के नाम पर किसानों को लूट रहे है। जबकि यंहा रोज हजारों किसान एंव व्यापारी प्रति दिन आपनी सब्जी की उपज लेकर आते है ।जिनसे मंडी शुल्क के नाम पर पच्चास से सौ रुपये तक बसूला जा रहा है और मात्र दस/ पाँच स्पये की रसीद दी जाती है। यहां पर सहायक निरीक्षक के किराए के लड़के पूरी वसूली करते हैं। इस काम में तो सहायक निरीक्षक ने अपने यहां पदस्थ गार्ड को भी लगा रखा है। अनिल सोलंकी की सेटिंग  सब्जी व्यापारियों से है यह किसी से छिपी नहीं है ।जिसके कारण व्यापारी से सेटिंग कर शासन को भी चूना लगा रहा है। जबकि  सब्जियों में टेक्स फ्री होने के बाद भी किसानों से टेक्स लिया जा रहा है । यंहा किसानों से जबरदस्ती टेक्स के नाम लूटा जा  रहा है ।जबकि सहायक उपनिरीक्षक का कहना है कि  मंडी सचिव के आदेश के बाद ही टेक्स लिया जा रहा है  जबकि किसानों की सुविधाओं के लिये कुछ नहीं है यंहा अव्यवस्थाओं के अम्बार है । यहां पर सुलभ शौचालय भी नहीं है शौचालय तो बना है लेकिन उसमें आए दोनों ताला लटका रहता है अब देखना है जिला प्रशासन इस में क्या कार्यवाही करता है। और इस खुली लूट पर कोई अंकुश लगता  है या नहीं
ठा.रामकुमार राजपूत 
पंचायत दिशा समाचार छिदंवाडा
07/01/2020