खाद्य एवं औषधि विभाग की सांठगांठ से चल रहा है जिले में नकली खाद्य पदार्थ का धंधा
जिलें में खाध विभाग के अधिकारी बच्चों के जीवन से खिलवाड़ करने का दे रहे खुली छूट
जिलें में इन दिनों खाध एंव औषधि विभाग की लापरवाही के कारण एक्पायरी एंव मिस ब्रांडेड की खाद्य सामग्री जिलें में धडाके से ब्रिक रही है लेकिन खाद्य विभाग सुंध लेने को तैयार नहीं है ।चाय पान, किराना दुकान में खुलेआम ऐसी खाध सामाग्री बिक रही है ।लेकिन अधिकारी को बच्चों के स्वस्थ्य के प्रति कोई जिम्मेदारी नहीं है ।जिसका फायदा ऐसी कंपनी उठा रही है ।आज जिलें में ऐसे कंपनी फलफूल रही है ।सिर्फ अधिकारी की सांठगांठ के कारण ।जिलें में बेधड़क बेचे जा रहा है अमानक खाद्य पदार्थ , बच्चे इन पैक खाद्य पदार्थ को बड़े ही चाब से खाते भी है। कई ऐसे उत्पाद हैं जिस पर ना कंपनी का नाम है और ना ही एक्सपायरी डेट है बिना नियम कानून के खाद्य सामग्री बनाकर पैक करके बेची जा रही है। ऐसी खाद्य सामग्री जानलेवा हो सकती है ।खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारी/कर्मचारियों की सांठगांठ से बर्षों से खेल चल रहा है ।लेकिन खाध एंव औषधि विभाग हाथ पे हाथ रखें बैठा है । रीमिक्स बनाने वाली लोकल व्यापारी पैक बंद करके खासकर बच्चों के लिए उत्पाद तैयार करते हैं ऐसे उत्पाद को बाजार में बेचा जा रहा है लंबे अरसे से किए जा रहे इस कारोबार से जहां लोगों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा तो दूसरी ओर लोगों की जान को खतरे में डालकर यह व्यापारी खासा लाभ कमा रहे हैं , जिलें भर की किराना दुकान चाय की दुकान पान ठेले में कुरकुरे , नमकीन,फल्लीदाना पैकिट एंव अन्य पैकेट रखे हुए रहते हैं जिन पर एक्सपायरी डेट को हाथों से बदल दिया जाता है
बेधड़क ए चल रहा कारोबार
जगह-जगह होटल हुआ किराना दुकानों पर साधन पॉलिथीन में पैक नमकीन समोसे के पैकेट बिक रहे हैं पैकेट पर ना मैन्युफैक्चरिंग और ना एक्सपायरी डेट है सब विक्रेताओं से उक्त सामग्री बनाने वाली कंपनी और उसका निर्माण का डेट पूछी तो दुकानदार का कहना है था कि मैं फ्री वाले से लेते हैं इन खाद्य पदार्थ पर ना तो मैन्युफैक्चरिंग डेट होती है और ना ही एक्सपायरी रहती है । उनका कारोबार शहर व जिले में बेधड़क किया जा रहा है यदि पैकेट पर एक्सपायरी डेट नहीं पैकिंग का तरीका सुरक्षित नहीं है और बैच नंबर का भी जिक्र नहीं है।
पंचायत दिशा समाचार
छिदंवाडा