जिलें में दुर्घटना को रोकना के लिये यातायात विभाग छिदंवाडा की अच्छी पहल
यातायात विभाग छिदंवाडा ने अच्छी पहल किया है
11जनवरी से 17जनवरी तक चलने वाला सड़क यातायात सत्ताह में आज यातायत प्रभारी वंदना राजवत ने लोगों को एक अच्छे संदेश दिया ।हेलमेट पहनकर गाडी चलाएं वह सुरक्षित रहें हेलमेट पहनने वाले वाहन चालकों को गिफ्ट के रुप में पेन गिफ्ट किया यातायात की अच्छी पहल है । क्योंकि इन दिनों शहर व जिले भर दुर्घटना रुपी ताडंव.चल रहा है जिसके कारण कई घरो के चिराग तक बुझ गये है या दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति का जीवन तवाह हो गया है साथ साथ जीवन भर की पूंजी कमाई हुई खत्म हो गयी है परिवार को 2जून की रोटी नसीब नही हो पा रही
हम सुरक्षा के मामले आडंबर रच कर जागरूक करने का प्रयास कर रहे है जिसका नतीजा शून्य आ रहा है । फिर भी यातायात विभाग हर साल यातायात सत्ताह मनाता है ।और लोगों को जगरूक करता है । यातायात विभाग के द्वारा चलाया जा रहा है याद सताए कितना कारगर साबित होता है यह तो आने वाला समय ही बताएगा