जिले में राज्य सेवा एवं वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2019 में
परीक्षार्थियों को आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करने के निर्देश
पंचायत दिशा (छिन्दवाडा)10 जनवरी 2020/ म.प्र.लोक सेवा आयोग इंदौर द्वारा राज्य सेवा और राज्य वन सेवा की प्रारंभिक परीक्षा-2019 आगामी 12 जनवरी को प्रात: 10 से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 2.15 से शाम 4.15 बजे तक दो सत्रों में जिला मुख्यालय एवं अनुविभाग के 34 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई है जिसमें 13 हजार 615 परीक्षार्थी शामिल होंगे। कलेक्टर डॉ.श्रीनिवास शर्मा द्वारा इस परीक्षा के संबंध में म.प्र.लोक सेवा आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करने के निर्देश सभी परीक्षार्थियों को दिये गये हैं।
कलेक्टर डॉ.शर्मा ने बताया कि म.प्र.लोक सेवा आयोग इंदौर द्वारा राज्य सेवा और राज्य वन सेवा की प्रारंभिक परीक्षा-2019 के अंतर्गत सभी परीक्षा केंद्रों में किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाईस का प्रयोग पूर्णत: वर्जित रहेगा। चेहरे को ढ़ककर परीक्षा कक्ष में प्रवेश करना तथा एसेसरीज जैसे बालों को बांधने का क्लचर/बकल, घड़ी हाथ में पहने जाने वाले किसी भी प्रकार के बैंड, कमर में पहने जाने वाले बेल्ट, धूप में पहने जाने वाले चश्में, पर्स/वालेट, टोपी आदि भी वर्जित रहेगी। मोबाईल, कैल्कुलेटर आदि इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, पठन सामग्री और वर्जित वस्तुयें लेकर परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रवेश की अनुमति नहीं है। उन्होंने बताया कि मानवीय दृष्टिकोण से मौसम की प्रतिकूलता को देखते हुये परीक्षार्थियों को जूते-मौजे और स्वेटर में पहनकर परीक्षा केंद्रों में प्रवेश की अनुमति आयोग द्वारा प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि परीक्षा कक्ष में जाने से पूर्व परीक्षार्थी के सिर, नाक, कान, गला, हाथ, पैर, कमर आदि में पहने जाने वाले सभी प्रकार के आभूषण और हाथ में बंधे, कलावा, रक्षा सूत्र आदि का सूक्ष्मत: से परीक्षण कर वीक्षकों द्वारा तलाशी ली जायेगी।
पंचायत दिशा समाचार
छिदंवाडा