जिला स्तरीय स्व-रोजगार ऋण मेला संपन्न जिले के एक हजार 203 हितग्राहियों को 37 करोड 38 लाख 67 हजार रूपये के प्रदान किये गये ऋण स्वीकृति पत्र 

जिला स्तरीय स्व-रोजगार ऋण मेला संपन्न


जिले के एक हजार 203 हितग्राहियों को 37 करोड 38


लाख 67 हजार रूपये के प्रदान किये गये ऋण स्वीकृति पत्र


पंचायत दिशा समाचार 


छिदंवाडा 11/01/2020


पंचायत दिशा छिन्दवाडा- प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ, जिले के सांसद श्री नकुल नाथ और प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री सुखदेव पांसे की विशेष पहल पर कलेक्टर डॉ.श्रीनिवास शर्मा के मार्गनिर्देशन में विधायक परासिया श्री सोहनलाल वाल्मिक के मुख्य आतिथ्य और म.प्र.राज्य अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष श्री गंगाप्रसाद तिवारी की अध्यक्षता में आज कलेक्टर कार्यालय के सामने स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क में जिला स्तरीय स्व-रोजगार ऋण मेला संपन्न हुआ । मेले में जिले के एक हजार 203 हितग्राहियों को 37 करोड 38 लाख 67 हजार रूपये के ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किये गये जिसमें जिला उद्योग केन्द्र के 23 करोड़ 82 लाख 39 हजार रूपये, जिला पंचायत के एक करोड़ 11 लाख रूपये, खादी बोर्ड के 84 लाख रूपये, आदिवासी वित्त एवं विकास निगम के एक करोड़ 65 लाख 7 हजार रूपये, अंत्यव्यवसायी के 4 करोड़ 5 लाख 80 हजार रूपये, पिछड़ा वर्ग के एक करोड़ 25 लाख 80 हजार रूपये, शहरी विकास के 2 करोड़ 47 लाख रूपये और हस्तकरघा के 2 करोड़ 17 लाख 61 हजार रूपये के ऋण स्वीकृति पत्र शामिल है ।


      मुख्य अतिथि एवं विधायक श्री वाल्मिक ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ व सांसद श्री नकुल नाथ की सोच है कि युवा वर्ग तथा महिलायें आर्थिक रूप से सक्षम हो।  महिलाओं के हाथ में काम मिले जिससे वे आत्म-निर्भर हो । उन्होंने कहा कि इस बात पर विशेष ध्यान दिया जाये कि जिस उद्देश्य से ऋण दिया जा रहा है, उस उद्देश्य की पूर्ति हो । कार्यक्रम अध्यक्ष श्री तिवारी ने कहा कि बैंक का कार्य सिर्फ ऋण देना और  ऋण वसूलना ही नहीं होना चाहिये, बल्कि दिये गये ऋण का सही उपयोग होना भी सुनिश्चित करें और ऋण देने से हितग्राही के जीवन में क्या बदलाव आया या प्रगति हुई यह देखना भी जरूरी है । उन्होंने कहा कि सिर्फ बेरोजगार ही नहीं जब समाज के सभी लोग सशक्त होते है, तब आर्थिक गतिविधियों में तेजी आती है और इससे स्वर्णिम मध्यप्रदेश का निर्माण हो सकता है । उन्होंने कहा कि दिये गये ऋण की निगरानी आवश्यक है, कही उसका दुरूपयोग न हो । जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गजेंद्र सिंग नागेश ने कहा कि समाज के कमजोर वर्गो को आर्थिक गतिविधियों से जोड़ने के लिये मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ व सांसद श्री नकुल नाथ हमेशा प्रयत्नशील रहते है तथा यह मेला उनके इसी प्रयत्न का परिणाम है । उन्होंने कहा कि हितग्राही अपने उद्यम को सशक्त करें और आर्थिक रूप से सक्षम होकर अपने जीवन में प्रगति लाये । उन्होंने स्व-सहायता समूह की उद्यमशीलता के संबंध में भी जानकारी दी । इस अवसर पर स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री हरप्रीत, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री एन.ए.रावल, म.प्र.ग्रामीण बैंक के अश्विनी भट्ट, जिले की 118 बैंक शाखाओं के सभी बैंक प्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री आर.एस.उईके, हितग्राही और बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।    


पंचायत दिशा समाचार