जब अवैध कटाई हुई, तब क्या सो रहा था वन अमला
अवैध सागौन की बरामदगी पर उठे सवाल
09-jan-2020
जब अवैध कटाई हुई, तब क्या सो रहा था वन अमला
पंचायत दिशा (छिंदवाड़ा)- जिले में जंगल माफिया फिर सक्रिय हैं।जहां आए दिन अवैध सागौन की सिल्लियां और चट्ठे पकड़ा रहे तो वही आरोपियों पर कोई सख्त कार्रवाई ना होने से उनके हौसले बुलंद हैं।मंगलवार को पश्चिम वन मंडल की परासिया रेंज में अवैध लकडी की कटाई का मामला समाने आया जंहा विभाग का ही वनपाल लकडी की अवैध तस्करी में था लेकिन किसी के द्वारा वीडियो वायरल होने के बाद विभाग हरकत में आया ओर आनन-फानन में मयूर वन क्षेत्र के कंपार्टमेंट 720 के क्षेत्र में जाकर अवैध सागौन बरामद की। अधिकारी का कहना है कि सागैन पहले से काटा था तो बड़ा सवाल यह है कि जब कटाई होती है तब वन अमला सोता रहता है क्या? और इस कार्रवाई में परासिया रेंज के अमले पर सबसे बड़ा सवालिया निशान लग रहा है। पश्चिम वनमण्डलाधिकारी में ऐसे मामले आम हो गये है । बताया गया है कि शिकायत होने पर एसडीओ परासिया फरेस्ट अनादि बुधोलिया ने मौके स्थल का निरीक्षण किया गया । सूत्रों का कहना है कि एसडीओ परासिया अनादि बुधोलिया जी ही सवालों के घेरे में है ।तो जाँच कैसी जाँच तो सिर्फ खानापूर्ति ही होगी । परासिया रेंज के मयूर वन क्षेत्र के 720 कंपार्टमेंट में अवैध सागौन बरामद की गई।शिकायत होने पर उसे विभाग द्वारा खिरसाडोह डिपो में जमा किया गया है ।इस पूरे मामले में बड़ा सवाल यह है कि जब अवैध कटाई होती है तब विभागीय अमला सोता रहता है क्या?अब इस पूरे मामले की जाँच की अब एसडीओ परासिया फरेस्ट अनादि बुधोलिया एंव परासिया वनपरिक्षेत्र अधिकारी अलका भूरिया कर रही है । दो दिन की कार्यवाही किया ।लेकिन अभी तक दोषी नहीं मिला है सिर्फ अज्ञात अबैध लकडी कटाई करने वाले आरोपी के खिलाफ मामला बनाया गया है।
जब अवैध कटाई हुई, तब क्या सो रहा था वन अमला अवैध सागौन की बरामदगी पर उठे सवाल