छिंदवाड़ा में यूरिया के संकट पर बोले  संसद नकुल नाथ

 छिंदवाड़ा में यूरिया के संकट पर बोले  संसद नकुल नाथ


पंचायत दिशा (छिदंवाडा)- मध्य प्रदेश में सत्ता बदलने के बाद यूरिया पर सियासत शुरू हो गई है. दरअसल प्रदेश के कई जिलों में यूरिया का संकट पैदा हो गया है. इसी यूरिया की किल्लत के चलते प्रदेश के कई जिलों में किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. 
कांग्रेस के मुताबिक, मध्य प्रदेश में सरकार आते ही यूरिया की आवक घट गई है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने आरोप लगाया है कि बीजेपी तीन राज्यों में मिली हार को पचा नहीं पा रही है, इसलिए मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकर आते ही केंद्र सरकार ने किसानों को परेशान करना शुरू कर दिया है.
रवि की फसलों के लिए यूरिया की मांग बढ़ जाती है. ऐसे में प्रदेश के अधिकतर जिलों में मांग के हिसाब से आपूर्ति नहीं हो पा रही है.
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने यूरिया यूरिया के संकट को देखते हुए किसान भाइयों को यूरिया की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिये राज्य सरकार गंभीर है. आपूर्ति बढ़ाने को लेकर केंद्र सरकार से भी चर्चा की गई है. मध्य प्रदेश सरकार निरंतर प्रयासरत है. किसान हित सर्वोपरि.'सरकार का दावा है ।मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में यूरिया खाद का संकट बना हुआ है,  किसान सुबह से शाम तक यूरिया के लिए कतार में खड़े हो रहे हैं. कई जगहों से मारपीट की खबरें भी आ रही हैं. लेकिन इस संकट को हल करने की बजाय केंद्र और राज्य सरकार एक दूसरे पर टोपी ट्रांसफर करने मे लगु है 


जबकि छिदंवाडा जिलें के
किसान यूरिया खाद की भटक रहा है ।कई तहसील में चक्काजाम एंव नारेबाजी हो रही है । इसी को देखते हुए छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ ने आज जिले के कृषि अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसानों को तत्काल यूरिया  खाद उपलब्ध कराए
सांसद श्री  नकुलनाथ ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा पूरे जिले में यूरिया उपलब्ध कराई गई है। यूरिया के स्टॉक में कोई कमी नहीं है, अधिकारी यूरिया के वितरण व्यवस्था की निगरानी करें ताकि उचित समय पर किसानों को यूरिया मिल सके। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये कि पूरे जिले में किसानों को समय पर खाद उपलब्ध हो, यह सुनिश्चित करें, अन्यथा लापरवाहों के विरूध्द कडी कार्यवाही की जायेगी।